Madhya Pradesh

Rewa MP fake kidnapping case- 10 साल की बच्ची ने स्कूल टेस्ट से बचने के लिए, अपहरण की झूठी कहानी रची!

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक मामला सामने आया, जिसने हर किसी को चौंका दिया। यहां की एक 10 साल की बच्ची ने अपने अपहरण की झूठी कहानी गढ़कर न केवल परिवार बल्कि पुलिस को भी सोचने पर मजबूर कर दिया। इस बच्ची ने अपने स्कूल टेस्ट में अनुपस्थित रहने के कारण डांट से बचने के लिए मोबाइल में देखे गए विडियोज़ की मदद से यह पूरा नाटक रच डाला।

http://AI language evolution- AI के गॉड फादर ने दी चेतावनी, चैटबॉट ने अपनी भाषा बना ली तो रोकना मुस्किल?

डर ने दिखाई झूठी राह

पूरा घटनाक्रम रीवा शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र का है। दरअसल, बच्ची का स्कूल में टेस्ट छूट गया था। उसे डर था कि स्कूल में टीचर्स या घरवाले उसे फटकार सकते हैं। ऐसे में बच्ची ने मोबाइल पर अपहरण संबंधी वीडियो देखे और उनसे प्रेरित होकर खुद के अपहरण की कहानी रच डाली।

माता-पिता की शिकायत, पुलिस का त्वरित एक्शन

जब बच्ची तय समय पर घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी कि दो अज्ञात बाइक सवारों ने उनकी बेटी का अपहरण कर लिया है। मामला गंभीर लगते ही पुलिस ने 20 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। जांच पड़ताल में बच्ची अपनी साइकिल से फोर्ट रोड की तरफ जाती नजर आई।

http://CM Mohan Yadav- मध्य प्रदेश में लाड़ली बहनों को कब मिलेगा रक्षाबंधन पर विशेष तोहफा!

पुलिस जांच में हुआ खुलासा

पुलिस ने बच्ची को खोज निकाला और महिला अधिकारी ने उससे जब पूछताछ की, तो असली कारण सामने आया। बच्ची ने माना कि उसने केवल स्कूल की डांट से बचने और परिजनों के डर की वजह से यह सब किया। उसने कहा कि मोबाइल में अपहरण की वीडियो देखकर ही उसे यह विचार आया था।

मीडिया और समाज में चर्चा

इस घटना ने समाज में चर्चा का विषय बन गयी है। एक तरफ बच्चों पर बढ़ते डिजिटल कंटेंट के प्रभाव की चिंता है, वहीं माता-पिता और स्कूल दोनों के लिए यह एक चेतावनी भी है कि बच्चों के डर व मनोस्थिति को समझना और खुलकर संवाद करना कितना जरूरी है।

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index