National News

Salman khan latest news-लॉरेंस विश्वनोई  के भाई ने ली सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की जिम्मेदारी बढ़ाई गई सुरक्षा|

Salman khan latest news-फ़िल्म अभिनेता सलमान खान के घर पर पुख्ता सुरक्षा इंतजामों के बावजूद भी हुई गोलीबारी ने सबको आश्चर्य में डाल दिया है पुलिस टीम इस मामले की जांच में जुटी हुई है पुलिस के जवान भी सलमान खान के चारों तरफ सुरक्षा घेरा बनाकर उनकी सुरक्षा कर रहे हैं इसी बीच गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के भाई अनमोल विश्नोई के द्वारा कथित तौर पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिख कर फायरिंग की जिम्मेदारी भी ली गई है अनमोल ने सलमान खान को धमकी देते हुए कहा कि यह तो केवल ट्रेलर है अगली बार घर के बाहर गोलियां नहीं लगेंगी अंदेशा ये लगाया जा सकता है की इतनी सुरक्षा इंतजामों के बावजूद भी उनकी हिम्मत कितनी ज्यादा है|

और पढ़ें 

नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा मामले की जांच करनी ग्वालियर पहुंची सीबीआई की टीम माफियाओं में हड़कंप

पोस्ट में दी गई है धमकी

अनमोल विश्नोई के द्वारा कथित तौर पर फेसबुक पोस्ट में लिखा गया है कि ओम जय श्री राम, जय गुरूजी जन्मेश्वर, जय गुरु दयानंद सरस्वती ,जय भारत हम अमन चाहते हैं जुल्म के खिलाफ़ फैसला अगर जंग से हो तो जंग से ही सही सलमान खान हमने ये तुम्हें सिर्फ ट्रेलर दिखाने के लिए किया है ताकि तुम समझ जाओ हमारी ताकत को और मत पर परखो  पहली और आखिरी बर्निंग है इसके बाद गोलियां खा ली घर पर नहीं चलेंगी |

खास आपके लिए 

पुलिसकर्मियों एवं चालकों से अवैध वसूली कर रहे 9 फर्जी पत्रकार गिरफ्तार|

आगे क्या लिखा है?

पोस्टर में आगे लिखा गया है कि जीस दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को तुमने भगवान मान रखा है उसके नाम के हमने दो कुत्ते पाले हुए है बाकी ज्यादा बोलने की मुझे आदत नहीं है जय श्री राम चाहे भारत आखिर में लिखा है लारेंस ग्रुप गोल्डी बराड़ , रोहित गोदारा ,काला जठेड़ी अनमोल भारत में वांटेड है सूत्रों के मुताबिक यह अमेरिका में छिपा हुआ बैठा है अब तक इस गिरफ्तार नहीं किया जा  सका है|

सलमान खान का घर अभेध किले में तब्दील

गोलीबारी की घटना सुबह करीब 4:51 पर हुई थी इसमें कोई भी घायल नहीं हुआ है लेकिन सलमान खान के घर के बाहरी और अंदरूनी इलाके को किले में तब्दील कर दिया गया है यहाँ पर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है घर के बाहर दो अज्ञात बाइक सवार लोगों ने चार राउंड गोलियां चलाई थींजिसके बाद में पुलिस भी हरकत में आ गई है|

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index