Samsung galaxy s 25 ultra specification-200 mp कैमरे की ताकत 12 gb रैम 8 gen4 प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन लॉन्च करेगा सैमसंग apple को देगा झटका|

Samsung galaxy s 25 ultra specification- सैमसंग के द्वारा बनाया जाने वाला अब तक का सबसे एडवांस स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 Ultra सीरीज को लॉन्च किए जाने की तैयारी अब पूरी हो चुकी है और जल्द ही इसे दुनियाभर के देशों में लॉन्च कर दिया जाएगा यह सैमसंग गैलेक्सी s सीरीज का स्मार्टफोन होगा जिसमें कई नए स्पेसिफिकेशन और फीचर्स शामिल होंगे जो पुराने सीरीज के स्मार्टफोन्स में देखने को नहीं मिले थे|

Samsung galaxy s 25 ultra specification- सैमसंग के द्वारा बनाए जाने वाला एक ऐसा स्मार्टफोन जो कि एप्पल के द्वारा बनाए जाने वाले आईफोन 16 प्रो मैक्स को भी मात देने की क्षमता रखता है ईसे दुनियाभर के देशों में लॉन्च करने की तैयारी पूरी की जा चुकी है लॉन्चिंग से पहले मार्केट के एक्स्पर्ट के द्वारा कुछ जानकारी की गई है जो यह बताती है कि Samsung Galaxy S25 Ultra में क्या स्पेसिफिकेशन होंगे जो पुराने सीरीज के स्मार्टफोन से काफी अलग होंगे और इसे खास बनाएंगे इस ब्लॉग में हम आपसे चर्चा करेंगे की इस स्मार्ट फ़ोन के जो महत्वपूर्ण फीचर  हैं  जैसे डिस्प्ले कैमरा वैन प्रोसेसर उन सब की क्या विशेषता होगी|

Which processor is used in Galaxy S25 Ultra?

 

Samsung galaxy s 25 ultra specification-डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले काफी बेहतरीन और एडवांस है इसमें 6.8 इंच का डायनैमिक amoled  2 x स्क्रीन वाला डिस्प्ले लैस किया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 1800×3440 पिक्सल्स है इसकी स्क्रीन डेंसीटि  566 पीपीआइ है इसके स्क्रीन में इतनी क्षमता दी गई है कि आप इसका इस्तेमाल बहुत ही बेहतरीन तरीके से कर सकते हैं कोई भी इमेज और विज़ुअल स्कोर डिटेलिंग के साथ देखने में ये स्मार्ट फ़ोन आप उसकी काफी मदद करता है|

Best 5g phone under 15000 8gb ram 256 gb rom-45W चार्जिंग 8 gb रैम 256 gb स्टोरेज से लैस शानदार स्मार्टफोन की किमत हुई बेहद कम जानिये फीचर्स|

Samsung galaxy s 25 ultra specification-ब्राइटनेस एवं रिफ्रेश रेट

यह  स्मार्टफोन ऐडवांस गेमिंग के लिहाज से बनाया गया है इसमें आप कोई भी गेम खेल सकते हैं चाहे वह कितना भी हैवी  क्यों ना हो इसी कारण से इसमें 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट  दिया गया है गोरिल्ला ग्लास विक्टस  प्लस की सिक्योरिटी आपको डिस्प्ले में मिलती हैं ऑल्वेज़ ऑन डिस्प्ले एचडीआर 10 प्लस  डिस्प्ले की क्वालिटी इसमें मौजूद हैं पंच होल डिस्प्ले के फीचर्स को लैस किया गया है जिसके कारण इसका इस प्ले डिस्प्ले काफी बड़ा दिखता है और आपको एक टैब वाली फीलिंग देता है|

Redmi note 14 pro review-रेडमी नोट 14 प्रो और रेडमी नोट 14 ग्लोबल मार्केट में हुये लॉन्च 12 gb रैम के लव तमाम फीचर्स ये रही कीमत|

Samsung galaxy s 25 ultra specification-कैमरा स्पेसिफिकेशन

जैसा कि सर्वविदित है कि सैमसंग का जो कैमरा होता है वह काफी एडवांस होता है इस कैमरे से आप बिना टेलीस्कोप के चाँद और मंगल की भी तस्वीरें अच्छे तरीके से क्लिक कर सकते हैं इसमें 200 मेगा पिक्सल का मेन  कैमरा ois सपोर्ट के साथ में मिलता है स्मार्टफोन में 50 mp का प्राइमरी कैमरा मौजूद है जो की अल्ट्रा वाइड लैंस के साँथ में लैस है  व 50 mp का थर्ड सपोर्ट कैमरा भी मिलता है जिसमें टेलीफोटो लैंस की सुविधा भी मिलती है  इसके साथ ही इसमें 4 k क्वालिटी में अल्ट्रा एचडी video  रिगार्डिंग की जा सकती है 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो की बहुत ही बेहतरीन क्वालिटी की सेल्फी को क्लिक करने की क्षमता रखता है|

RAM and storage options in Samsung Galaxy S25 Ultra

Samsung galaxy s 25 ultra specification-प्रोसेसर स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy S25 Ultra  में Qualcomm Snapdragon 865 Gen 4 chipset का प्रोसेसर लैस किया गया है जो कि ऑक्टाकोर प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है यह प्रोसेसर इतना ज्यादा पॉवरफुल है की आप इस स्मार्ट फ़ोन से किसी भी तरीके की विडिओ एडिटिंग कर सकते हैं कितना भी हेवी गेम हो उसे आप प्ले कर सकते हैं हर तरह के हैवी और मल्टी टास्किंग के टास्क ऑपरेशन को कंप्लीट करने में यह प्रोसेसर काफी मदद करता है|

Samsung galaxy s 25 ultra specification-स्टोरेज कैपेसिटी

स्टोरेज कैपेसिटी को काफी वाइड रखा गया है इसने 12 जीबी का रैम 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलता है आप इसमें एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड पैक  नहीं कर सकते क्योंकि आपको इंटरनल मेमोरी कार्ड ही इतना ज्यादा पर्याप्त मात्रा में मिलता है की आपको एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड इन्सर्ट करने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी आप अपने सारे डेटा को इसमें लंबे समय तक स्टोर रख सकते हैं चाहे वह कितना भी ज्यादा क्यों ना हो|

Screen technology of Samsung Galaxy S25 Ultra

Samsung galaxy s 25 ultra specification-बेहतरीन कनेक्टिविटी फीचर

बेहतरीन कनेक्टिविटी फीचर्स स्मार्टफोन की एक अलग खूबसूरती है जो कि इससे बेहद यूनीक बनाती है बहुत ही फास्ट मोड  में ब्लूटूथ और वाइ फाइ को ये ऐक्सेस कर लेता है क्योंकि इसमें मिलती है ब्लूटूथ v 5.3 वाइ फाइ की कनेक्टिविटी 5जी स्मार्ट फ़ोन है और वॉलेट के साथ वो 5जी vok  की क्वालिटी मिलती है इसके साथ यूएसबी cv  2.2 की कनेक्टिविटी इसमें मौजूद है|

Samsung galaxy s 25 ultra specification-पावर बैकअप

पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी लैस की गई है जो की 45 वाट के  फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से चार्ज होती है 25 वाट की वायर  लेस चार्जिंग मौजूद है और 10 वाट  की रिवर्स चार्जिंग भी इसमें मिलती है अगर आप अपने स्मार्टफोन को बिना चार्जिंग प्लग में लगाए चार्ज करना चाहते हैं तो वो भी आप कर सकते हैं इसकी बैटरी लंबे समय तक चलती है जिससे कि आप इसका इस्तेमाल भी लंबे समय तक कर सकते हैं|

Design and build quality of Samsung Galaxy S25 Ultra

Samsung galaxy s 25 ultra specification-कीमत एवं लॉन्चिंग डेट 

Samsung galaxy s 25 ultra  की कीमत ₹1,24,990 होगी उम्मीद है कि इसे 17 जनवरी को दुनियाभर के देशों में लॉन्च कर दिया जाएगा यह एक ऐसा स्मार्टफोन होगा जो कि ऐप्पल के वर्तमान सभी एडवांस स्मार्टफोन को जोरदार टक्कर देगा क्योंकि इसके जो स्पेसिफिकेशन है वो आईफोन 16 प्रो मैक्स और लॉन्च होने वाले आईफोन 617 प्रो मैक्स से काफी ज्यादा बेहतरीन हैं|

Exit mobile version