Saurabh Bharadwaj ED raid case- आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज की कोठी ढूंढ़ने वाले को 21 लाख का ईनाम?

दिल्ली की राजनीति में हलचल मचाने वाला एक वीडियो आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरभ भारद्वाज द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किया गया है। इस वीडियो में सौरभ भारद्वाज अपने समर्थकों संग दिल्ली की गलियों में घूमते नजर आ रहे हैं और मजेदार अंदाज में ऐलान कर रहे हैं कि “जो कोई भी उनकी कोठी ढूंढ़कर लाएगा, उसे 21 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।” इस वीडियो के सामने आते ही दिल्ली के नागरिकों में कौतूहल और चर्चा बढ़ गई है।

http://Women’s safety and privacy- महिलाओं की तस्वीरों को बिना अनुमति, पोर्न साइड पर डालने वालों को होगी सख्त सजा!

ईडी की छापेमारी के बाद ऐलान की वजह

इस वीडियो की पृष्ठभूमि में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हालिया कार्रवाई है। पिछले सप्ताह ईडी ने आम आदमी पार्टी के कई विधायकों व नेताओं के 13 ठिकानों पर जांच और छापेमारी की थी, जिसमें सौरभ भारद्वाज का नाम भी सामने आया। छापेमारी स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में कथित घोटाले से जुड़ी थी। भारद्वाज ने प्रेस कांफ्रेंस में ईडी की कार्रवाई पर तंज कसते हुए कहा था, “मुझे खुद नहीं पता मेरे 13 ठिकाने कौन से हैं, अगर किसी को पता चले तो वो आए और इनाम ले जाए।” इसी संदर्भ में यह ऐलान किया गया।

http://LIC dividend payment – LIC ने सरकार को दिया ₹7,324 करोड़ का डिविडेंड चेक।

आम आदमी पार्टी का रुख

ईडी की छापेमारी के बाद आप नेताओं ने इसे सरकार की “ध्यान भटकाने की रणनीति” बताया। पार्टी का कहना है कि सौरभ भारद्वाज और अन्य नेताओं पर लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित हैं, ताकि दिल्ली सरकार की छवि खराब की जा सके। पार्टी समर्थकों ने भारद्वाज के घर पर जोरदार स्वागत किया और नारेबाज़ी की।

Exit mobile version