Shani rashifal transit saturn retrograde-शनि देव संपूर्ण ब्रह्मांड के न्यायिक दंडाधिकारी हैं जीव,देवी, देवता को उन्के कर्मों का दंड देते हैं बताते चले की उनकी कृपा से किसी भी व्यक्ति की किस्मत तो पलट भी सकती है और उनकी कुदृष्टि से कोई राजा से रंक भी बन सकता है लेकिन आने वाले पांच महीने कुछ राशियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे और शनिदेव की कृपा इन राशियों पर बनी रहेंगी वहीं कुछ राशियों पर उनकी उल्टी चाल से कुद्र दृष्टि का भी प्रकोप बना रहेगा बताते चलें कि शनिदेव 29 जून को उनकी चाल में चलना शुरू कर देंगे शनि की वक्री चाल 15 नवंबर तक जारी रहने वाली आइए आपको बताते हैं की शनि देव कुंभ राशि में विराजमान होकर किन राशियों पर अपनी कृपा बरसाएंगे और किन राशियों उनकी बुरी नजर होगी|
कन्या राशि के जातकों पर असर
कन्या राशि वालों के लिए कुंभ राशि में विराजमान शनि देव के कारण आने वाले पांच महीने काफी फायदेमंद रहेंगे बताते चलें की आपके जीवन में सकारात्मकता बनी रहेंगी सेहत में भी आपको सुधार देखने को मिलेगा छात्रों के लिए खुशखबरी मिलने के योग बन रहे हैं वहीं परिवार के सदस्यों के साथ घूमने जाने का भी मौका मिलेगा और जहाँ तक आर्थिक स्थिति की बात है वह काफी बेहतरीन होने वाली है|
1 जून से भारत में बदल गए ड्राइविंग लाइसेंस सहित तमाम नियम देना होगा 25,000 जुर्माना
तुला राशि के जातकों पर असर
तुला राशि के जातकों पर शनि की चाल के कारण आने वाले पांच महीने में काफी लाभकारी स्थिति बनी शनि प्रभाव के कारण तमाम कार्यों में उन्हें सफलता मिलेगी समाज में भी आपकी पद प्रतिष्ठा में भी बढ़ोतरी होगी आर्थिक मामले में आपको सोच समझकर निर्णय लेने की जरूरत है क्योंकि आपके पास पैसा बहुत आएगा लेकिन आपने अगर मतलब बचाया नहीं तो वह चला भी जाएगा वही इन्वेस्टमेंट के कई नए विकल्प भी आपको देखने को मिलेंगे|
वृश्चिक राशि के लिए बेहतरीन स्थिति
आने वाले अगले पांच महीने वृश्चिक राशि के लिए काफी बेहतरीन रहेंगे बताते चलें कि इस राशि के जातकों को आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावना है व्यापारियों को कई निवेशक मिलेंगे लव लाइफ में थोड़ा बहुत उतार चढ़ाव आएगा लेकिन इससे बातचीत करके समाधान किया जा सकता है कोई बहुत बड़ी बात नहीं होने वाली है करियर लाइफ में आपको नई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा जिससे कि आपकी उन्नति होगी|
इन राशियों पर रहेंगी शनि की कुदृष्टि
कुंभ राशि में विराजमान होने के कारण शनि देवता कुदृष्टि पांच राशियों पर रहेंगी जिससे कि इन्हें बेहद संभलकर रहने की जरूरत है सिंह राशि, मीन राशि, मकर राशि ,कुंभ राशि और मेष राशि इन पांच राशियों पर शनि देवता की उल्टी चाल का भयंकर प्रभाव पड़ेगा और इनके जीवन में कष्ट ही कष्ट आ जाएंगे|