National News

कुंभ राशि में विराजमान होकर अगले पांच महीने में इन राशियों की किस्मत चमकाएंगे शनि देव वही इन राशियों पर होगी बुरी नजर|

Click Now

Shani rashifal transit saturn retrograde-शनि देव संपूर्ण ब्रह्मांड के न्यायिक दंडाधिकारी हैं जीव,देवी, देवता को उन्के कर्मों का दंड देते हैं बताते चले की उनकी कृपा से किसी भी व्यक्ति की किस्मत तो पलट भी सकती है और उनकी कुदृष्टि से कोई राजा से रंक भी बन सकता है लेकिन आने वाले पांच महीने कुछ राशियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे और शनिदेव की कृपा इन राशियों पर बनी रहेंगी वहीं कुछ राशियों पर उनकी उल्टी चाल से कुद्र  दृष्टि का भी प्रकोप बना रहेगा बताते चलें कि शनिदेव 29 जून को उनकी चाल में चलना शुरू कर देंगे शनि की वक्री चाल 15 नवंबर तक जारी रहने वाली आइए आपको बताते हैं की शनि देव कुंभ राशि में विराजमान होकर किन राशियों पर अपनी कृपा बरसाएंगे और किन राशियों उनकी बुरी नजर होगी|

पूरी- सब्जी बेचने वाले की कमाई जानकर हैरान हो जाएंगे आप छापा मारने पहुंची  GST टीम को मिला कुबेर का खजाना

 कन्या राशि के जातकों पर असर

कन्या राशि वालों के लिए कुंभ राशि में विराजमान शनि देव के कारण आने वाले पांच महीने काफी फायदेमंद रहेंगे बताते चलें की आपके जीवन में सकारात्मकता बनी रहेंगी सेहत में भी आपको सुधार देखने को मिलेगा छात्रों के लिए खुशखबरी मिलने के योग बन रहे हैं वहीं परिवार के सदस्यों के साथ घूमने जाने का भी मौका मिलेगा और जहाँ तक आर्थिक स्थिति की बात है वह काफी बेहतरीन होने वाली है|

1 जून से भारत में बदल गए ड्राइविंग लाइसेंस सहित तमाम नियम देना होगा 25,000 जुर्माना

तुला राशि के जातकों पर असर

तुला राशि के जातकों पर शनि की चाल के कारण आने वाले पांच महीने में काफी लाभकारी स्थिति बनी शनि  प्रभाव के कारण तमाम कार्यों में उन्हें सफलता मिलेगी समाज में भी आपकी पद प्रतिष्ठा में भी बढ़ोतरी होगी आर्थिक मामले में आपको सोच समझकर निर्णय लेने की जरूरत है क्योंकि आपके पास पैसा बहुत आएगा लेकिन आपने अगर मतलब बचाया नहीं तो वह चला भी जाएगा वही इन्वेस्टमेंट के कई नए विकल्प भी आपको देखने को मिलेंगे|

वृश्चिक राशि के लिए बेहतरीन स्थिति

आने वाले अगले पांच महीने वृश्चिक राशि के लिए काफी बेहतरीन रहेंगे बताते चलें कि इस राशि के जातकों को आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावना है व्यापारियों को कई निवेशक मिलेंगे लव लाइफ में थोड़ा बहुत उतार चढ़ाव आएगा लेकिन इससे बातचीत करके समाधान किया जा सकता है कोई बहुत बड़ी बात नहीं होने वाली है करियर लाइफ में आपको नई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा जिससे कि आपकी उन्नति होगी|

इन राशियों पर रहेंगी शनि की कुदृष्टि

कुंभ राशि में विराजमान होने के कारण शनि देवता कुदृष्टि पांच राशियों पर रहेंगी जिससे कि इन्हें बेहद संभलकर रहने की जरूरत है सिंह राशि, मीन राशि, मकर राशि ,कुंभ राशि और मेष राशि इन पांच राशियों पर शनि देवता की उल्टी चाल का भयंकर प्रभाव पड़ेगा और इनके जीवन में कष्ट ही कष्ट आ जाएंगे|

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index