शिवपुरी में दो अलग-अलग हादसे, दो मौतें, जानिए पूरा मामला?

Shivpuri latest news- शिवपुरी जिले में शुक्रवार और शनिवार को हुए दो अलग-अलग हादसों में एक मजदूर और एक किशोरी की मौत हो गई। पहली घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ौदी इलाके की है, जबकि दूसरी घटना पोहरी क्षेत्र के चकराना गांव में हुई।

 बेल्डिंग दुकान में करंट लगने से श्रमिक की मौत

बड़ौदी में शुक्रवार शाम 36 वर्षीय शफीक खान एक बेल्डिंग दुकान पर काम कर रहा था। जानकारी के मुताबिक, शफीक को एक लोहे की चद्दर दी गई, जिसमें संभवतः अर्थिंग की खराबी के कारण करंट था। चद्दर छूते ही शफीक करंट की चपेट में आ गया और वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा। साथी कर्मचारी उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शफीक मूल रूप से सहिसपुरा मस्जिद के पास का निवासी था और पहले राइन मार्केट में ट्रकों की पेंटिंग करता था। हाल ही में काम की कमी के चलते उसने गिर्राज धाकड़ की बेल्डिंग दुकान पर हेल्पर की नौकरी शुरू की थी।

Shivpuri child abuse case updates

14 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

दूसरी घटना पोहरी थाना क्षेत्र के चकराना गांव की है। यहां 14 वर्षीय वंशिका धाकड़ की शनिवार सुबह मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह कुछ दिनों से अस्वस्थ थी, लेकिन अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और जिला अस्पताल ले जाने के पहले ही उसने दम तोड़ दिया।

डॉक्टरों के मुताबिक, किशोरी के मुंह से झाग निकल रहा था, जिससे उसकी मृत्यु की परिस्थितियों को लेकर संदेह पैदा हो गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

दोनों मामलों में पुलिस ने किया मर्ग कायम

कोतवाली और पोहरी थाना पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर शवों का पोस्टमार्टम कराया है। दोनों मामलों की जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएंगे।

Exit mobile version