Madhya Pradesh

Singrauli breking news live-बकरी  को पत्ते खिलाने से मना किया तो एक पक्ष ने दूसरे पर किया प्राणघातक हमला 

Click Now

सिंगरौली-जिले के सूहीरा गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है जिसमें किसी का सिर फूट गया है तो किसी का पैर टूट गया है बताते चलें की एक पक्ष के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं मारपीट में घायल लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है|

सेना के कर्नल-मेजर रैंक के अधिकारियों ने 100 बच्चों का किया यौन शोषण ब्लैकमेल करने के लिए बनाई वीडिय

जमकर हुई है मारपीट 

पुलिस ने ये बताया की चंदा देवी शर्मा के आम के पेड़ की पत्नी मधु शर्मा अपने बकरियों को तोड़कर खिला रही थी पत्ते तोड़ने से चंदादेवी शर्मा के द्वारा बना किया गया जीसको लेकर दोनों के बीच जमकर कहासुनी होने लगी तभी लालाराम शर्मा उनके दामाद दिनेश शर्मा,मधु शर्मा लाठी डंडा लेकर पहुंचे और ताबड़तोड़ वार करने लगे बीचबचाव करने पहुंचे मुन्नी देवी शर्मा ,चंदा देवी शर्मा, शारदा देवी शर्मा ,राम गुरु शर्मा के ऊपर लाठी डंडा से जमकर प्रहार किया गया जिसमे की किसी के सरपर गंभीर चोट लगी तो किसी के हाथ पैर टूट गये  तो किसी के कमर और पेट तथा अंदरूनी हिस्सों में चोटें पहुंची|

दुष्कर्म पीड़िता का बयान सुनकर जोश में आ गया पुलिस अधिकारी महिला से कर दिया ऐसा डिमांड|

प्राणघातक हमला करने का मुकदमा दर्ज 

 जिन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है 5 लोग  गंभीर रूप से घायल हुए पांच लोगों की शिकायत पर माणा थाना पुलिस के द्वारा आरोपी मधु शर्मा, दिनेश शर्मा और लाले राम  शर्मा के खिलाफ़ हत्या के प्रयास सहित दूसरे धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस के द्वारा ये बताया गया है कि आरोपियों के खिलाफ़ भारतीय दंड संहिता की धारा 294,323,307,504,34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस ने यह भी कहा है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा या घटना रविवार को घटित हुई थी|

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index