Supreme Court latest news today in Hindi-तथाकथित कॉमेडी शो में अभिभावकों को लेकर गंदी जोक के कारण रणवीर अलाहबादिया की बढ़ी मुश्किलें अब पूरी तरीके से खत्म हो गई है बताते चले की उनकी तरफ से पेश वकील डॉक्टर अभिनव चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट में रणवीर अलाहबादिया का पक्ष रखा सुप्रीम कोर्ट ने अलाहबादिया को राहत दे दिया लेकिन जमकर फटकार भी लगाई है बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर ही रोक नहीं लगाया है बल्कि अब उस शो के आधार पर दर्ज होने वाली सभी मुक्त फाई आर पर भी रोक लगा दी गई है इसके अतिरिक्त आपत्तिजनक टिप्पणी पर भी जमकर फटकार लगाई है|
Supreme Court latest news today in Hindi-दिमाग में कुछ गंदगी
सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि रणबीर अलाहबादिया के दिमाग में कुछ गंदगी है साथ ही यह कहा कि लोकप्रिय होने का अर्थ यह नहीं है कि कुछ भी बयान दे दिया जाए इलाहाबाद या उनके खिलाफ़ दर्ज सभी एफआइआर को एक साथ जॉइंट करने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे जहाँ पर डॉक्टर अभिनव चंद्रचूड़ उनका पक्ष रख रहे थे|
Supreme Court latest news today in Hindi-अलाहबादिया के वकील ने क्या कहा
रणवीर अलाहबादिया के वकील डॉक्टर अभिनव चंद्रचूड़ ने कहा कि कोर्ट का एक अधिकारी होने के नाते मुझे इस्तेमाल की गई भाषा पर घिन आ रही है अदालत ने पूछा कि आखिर याचिकाकर्ता के हिसाब से अश्लीलता और फूहड़ता का मतलब क्या है इस सूर्यकांत और जस्टिस कोटेश्वर सिंह की बेंच में हो रही थी जहाँ पर उन्होंने कहा की आखिर आप इसका बचाव कैसे कर सकते हैं|
Supreme Court latest news today in Hindi-समाज को हल्के में नहीं ले सकते
जस्टिस सूर्यकांत ने स्पष्ट कहा कि ऐसे व्यवहार की निंदा की जानी चाहिए केवल इसलिए कि आप लोकप्रिय है आप समाज को हल्के में नहीं ले सकते पूरी धरती पर क्या कोई ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकता जो करेगा उसके दिमाग में कोई गंदगी जरूर होगी जिसे बाहर निकाला गया है हम उसकी रक्षा क्यों करें|
Supreme Court latest news today in Hindi-वकील ने रखा ये ग्राउंड
रणवीर अलाहबादिया के वकील डॉ अभिनव चंद्रचूड़ ने मानी सुप्रीम कोर्ट के समक्ष यह ग्राउंड रखा कि उनकी माता के क्लिनिक पे लोग भी घुस गए थे और उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिल रही है इस पर जस्टिस कांत ने यह कहा कि उसे शर्म आनी चाहिए कि उसने अपने माता-पिता के साथ ये क्या कर दिया हम ऊंची इमारतों में नहीं है और हम जानते हैं की उसने कैसे ऑस्ट्रेलिया के इस शो को काफी किया है ऐसे में होती है|
Supreme Court latest news today in Hindi-सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत
रवि को अपने वकील के काबिलियत की वजह से छोटी-मोटी नहीं बल्कि काफी बड़ी राहत मिली है बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि मुंबई और गुवाहाटी में दर्ज एफआइआर के तहत रणवीर अलाहबादिया की गिरफ्तारी पर रोक लगाई जाती है जिसमें शर्तें लगाई गई है कि रणवीर अलाहबादिया वो जब भी बुलाया जाएगा व जांच में उपस्थित रहेंगे इस अंतरिम राहत को इस शर्त पर दी गई है स्टेशन में बगैर किसी वकील की मौजूदगी के जहा पे पूरा सहयोग दिया जाएगा|
Supreme Court latest news today in Hindi-अनुच्छेद 21 बना सहारा
रणवीर अलाहबादिया के पीछे मिली राहत के बैकग्राउंड में अनुच्छेद 21 के तहत प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन की रक्षा के लिए मिला हुआ मौलिक अधिकार है बताते चलें की याचिकाकर्ता को जीवन की सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस से मदद देने की छूट भी होगी सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कोर्ट ने यह कहा कि अगर जयपुर में कोई एफआइआर दर्ज होती है तो वहाँ भी गिरफ्तारी पर रोक होगी एफआइआर दर्ज होने से पहले ही रेलवे इलाहाबादिया को गिरफ्तारी से रोक मिल गई है अदालत ने इलाहाबादिया से ठाणे पुलिस के पास पासपोर्ट जमा करने वाले के आदेश भी दिए हैं और बगैर अनुमति के देश से बाहर जाने पर भी रोक लगा दी है|