National News

 Supreme Court latest news today in Hindi-वकील की काबिलियत की वजह से रणवीर अलाहबादिया को मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत  जानिए कोर्ट ने क्या कुछ कहा

 Supreme Court latest news today in Hindi-वकील की बेहतरीन काबिलियत की वजह से रणवीर अलाहबादिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट में   रणविर की तरफ से जो वकील पेश हुए थे वह भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस  चंद्रचूड़ के सुपुत्र डॉक्टर अभिनव चंद्रचूड़ थे जो कि बेहद काबिल अधिवक्ता हैं|

Click Now

Supreme Court latest news today in Hindi-तथाकथित कॉमेडी शो में अभिभावकों को लेकर गंदी जोक के कारण रणवीर अलाहबादिया की बढ़ी मुश्किलें अब पूरी तरीके से खत्म हो गई है बताते चले की उनकी तरफ से पेश वकील डॉक्टर अभिनव चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट में रणवीर अलाहबादिया का पक्ष रखा सुप्रीम कोर्ट ने अलाहबादिया को राहत दे दिया लेकिन जमकर फटकार भी लगाई है बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर ही रोक नहीं लगाया है बल्कि अब उस शो के आधार पर दर्ज होने वाली सभी मुक्त फाई आर पर भी रोक लगा दी गई है इसके अतिरिक्त आपत्तिजनक टिप्पणी पर भी जमकर फटकार लगाई है|

 Supreme Court latest news today in Hindi-दिमाग में कुछ गंदगी

 सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि रणबीर अलाहबादिया के दिमाग में कुछ गंदगी है साथ ही यह कहा कि लोकप्रिय होने का अर्थ यह नहीं है कि कुछ भी बयान दे दिया जाए इलाहाबाद या उनके खिलाफ़ दर्ज सभी एफआइआर को एक साथ जॉइंट करने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे जहाँ पर डॉक्टर अभिनव चंद्रचूड़ उनका पक्ष रख रहे थे|

Xiaomi 16 Pro full specifications and features-ऑक्टा-कोर प्रोसेसर ,6500 mah बैटरी से लैस होकर लॉन्च होगा Xiaomi 16 pro जानिए किमत और डिटेल्स 

 Supreme Court latest news today in Hindi-अलाहबादिया के वकील ने क्या कहा

 रणवीर अलाहबादिया के वकील  डॉक्टर अभिनव चंद्रचूड़ ने कहा कि कोर्ट का एक अधिकारी होने के नाते मुझे इस्तेमाल की गई भाषा पर घिन आ  रही है अदालत ने पूछा कि आखिर याचिकाकर्ता के हिसाब से अश्लीलता  और फूहड़ता का मतलब क्या है इस सूर्यकांत और जस्टिस कोटेश्वर सिंह की बेंच में हो रही थी जहाँ पर उन्होंने कहा की आखिर आप इसका बचाव कैसे कर सकते हैं|

Xiaomi Pad 7 specifications and features-एंड्रॉयड v15 OS  Qualcomm Snapdragon 7+ Gen3 प्रोसेसर 8850mAh की बैटरी से लैस पैड हुआ लांच जानिए किमत 

 Supreme Court latest news today in Hindi-समाज को हल्के में नहीं ले सकते

 जस्टिस सूर्यकांत ने स्पष्ट कहा कि ऐसे व्यवहार की निंदा की जानी चाहिए केवल इसलिए  कि आप लोकप्रिय है आप समाज को हल्के में नहीं ले सकते पूरी धरती पर क्या कोई ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकता जो करेगा उसके दिमाग में कोई गंदगी जरूर होगी जिसे बाहर निकाला गया है हम उसकी रक्षा क्यों करें|

 Supreme Court latest news today in Hindi-वकील ने रखा ये ग्राउंड

 रणवीर अलाहबादिया के वकील डॉ अभिनव चंद्रचूड़ ने मानी सुप्रीम कोर्ट के समक्ष यह ग्राउंड रखा कि उनकी माता के क्लिनिक पे लोग भी घुस गए थे और उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिल रही है इस पर जस्टिस कांत ने यह कहा कि उसे शर्म आनी चाहिए कि उसने अपने माता-पिता के साथ ये क्या कर दिया हम ऊंची इमारतों में नहीं है और हम जानते हैं की उसने कैसे ऑस्ट्रेलिया के इस शो को काफी किया है ऐसे में होती है|

 Supreme Court latest news today in Hindi-सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत

 रवि  को अपने वकील के काबिलियत की वजह से छोटी-मोटी नहीं बल्कि काफी बड़ी राहत मिली है बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि मुंबई और गुवाहाटी में दर्ज एफआइआर के तहत रणवीर अलाहबादिया की गिरफ्तारी पर रोक लगाई जाती है जिसमें शर्तें लगाई गई है कि रणवीर अलाहबादिया वो जब भी बुलाया जाएगा व जांच में उपस्थित रहेंगे इस अंतरिम राहत को इस शर्त पर दी गई है स्टेशन में बगैर किसी वकील की मौजूदगी के जहा पे पूरा सहयोग दिया जाएगा|

 Supreme Court latest news today in Hindi-अनुच्छेद 21 बना सहारा

 रणवीर अलाहबादिया के पीछे मिली राहत के बैकग्राउंड में अनुच्छेद 21 के तहत प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन की रक्षा के लिए मिला हुआ मौलिक अधिकार है बताते चलें की याचिकाकर्ता को जीवन की सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस से मदद देने की छूट भी होगी सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कोर्ट ने यह कहा कि अगर जयपुर में कोई एफआइआर दर्ज होती है तो वहाँ भी गिरफ्तारी पर रोक होगी एफआइआर दर्ज होने से पहले ही रेलवे इलाहाबादिया को गिरफ्तारी से रोक मिल गई है अदालत ने इलाहाबादिया से ठाणे पुलिस के पास पासपोर्ट जमा करने वाले के आदेश भी दिए हैं और बगैर अनुमति के देश से बाहर जाने पर भी रोक लगा दी है|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index