Tecno Mega pad 10 review-टेक्नो के द्वारा एक बजट फ्रेंडली Tecno Mega pad 10 लॉन्च कर दिया गया है जिसमें यूजर्स के सभी जरूरत और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई सारे फीचर्स ऐड किए गए हैं कीमत भी बेहद कम रखी गई है और पावर बैकअप भी ज्यादा है यूं समझिए की कम कीमत में आपको एक बेहतरीन टैब मिल जायेगा के आइये आपको Tecno Mega pad 10 के स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से बताते हैं जिससे कि आप इसे खरीद सकते हैं|
डिस्प्ले फीचर्स क्या हैं?
Tecno Mega pad 10 में 11 इंच की आईपीएस सिस्टम मिलती है और इसका रिज़ॉल्यूशन 1200×1920 पिक्सल्स हैं 206 PPI इसकी स्क्रीन डेन्सिटी हैं 460 निट्स का इसका ब्राइटनेस है और स्पीकर भी इसमें मिलता है 90 hertz ईसका रिफ्रेश रेट है 180 हर्ट्ज ईसका टच सैंपलिंग रेट है|
कैमरा स्पेसिफिकेशन क्या हैं
Tecno Mega pad 10में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लैस किया गया है 30 FPS पर 1440 पिक्सल पर QHD वीडियो रिकॉर्डिंग भी इसमें की जा सकती है|
Realme gt 7 pro specifications-Realme gt 7 pro अगले हफ्ते होगा लॉन्च कीमत आई सामने जानीये फीचर्स
प्रोसेसर की क्षमता
Tecno Mega pad 10 में helio G80 चिपसेट का प्रोसेसर लैस किया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है या ऑक्टाकोर प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है इसमें 4 gb का रैम भी मौजूद है और 128 जीबी का स्टोरेज मिलता है जो की इनबिल्ट है इसमें डेडिकेटेड मेमोरी कार्ड भी दिया गया है जिसमें की आप जरूरत के अनुसार घट या बढ़ा सकते हैं|
कनेक्टिविटी फीचर्स क्या हैं
यह एक 4 g टैब है इसमें ब्लूटूथ वी 5.2 वी फाइव सपोर्ट के साथ हम मिलता है यूएसबी सी वी टू पॉइन्ट ज़ीरो की कनेक्टिविटी भी इसमें दी गई है|
पावर बैकअप कैपेसिटी
helio G80 में 7000 MAH की बैटरी मिलती है जो की 18 वाट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है बैटरी साइज काफी स्मॉल है लेकिन जीस हिसाब से इसकी कीमत है उस हिसाब से इसकी चीजें और स्पेसिफिकेशन लगभग ठीक है|
कीमत कितनी है
Tecno Mega pad 10 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है इसकी कीमत ₹12,500 से शुरू होकर ₹17,500 पर खत्म होती है बैंक ऑफर का उपयोग करके आप इसकी कीमत को और भी कम कर सकते हैं|