National News

Texas news in hindi-15 वर्षीय छात्र से महिला शिक्षक ने मांगी नंगी तस्वीरें कहा नहीं दिया तो फेल कर दूँगी 

टेक्सास -एक महिला शिक्षक के द्वारा 15 वर्षीय नाबालिग छात्र के साथ में बदनियती से कई तरह के अश्लील बातचीत की गई और इसी हरकत के कारण महिला शिक्षक को अपनी नौकरी से हाथ धोना भी बढ़ गया सूत्रों के मुताबिक महिला टीचर ने अडल्ट चैटिंग के दौरान  स्टूडेंट से उसकी नंगी  तस्वीरें मांगी जब मामला प्रकाश में आया तब टीचर ने इस्तीफा दे दिया और स्कूल प्रशासन ने भी उसे निकाल दिया यह घटना अमेरिका के विलेज जूनियर हाइस्कूल में और साइंस की टीचर क्रिस्टीन बैगेज तथा एक नाबालिग छात्र के बीच है जहाँ पर छात्र ने बताया है कि उन्हें गलत तरीके से परेशान किया जाता था जब वह स्कूल में जाते थे तो महिला शिक्षक के द्वारा उन्हें बदनीयती से गलत जगहों पर छुआ जाता था उनके स्मार्ट फ़ोन में चाइल्ड पॉर्नाग्रफी  के वीडिओ भी मिले|

खबर आपके लिये 

condom addiction in durgapur-कंडोम का नशा कर रहे हैं हॉस्टल में रहने वाले छात्र बाजार में अंधाधुंध तरीके से बढ़ गई मांग

एक दूसरे को भेज रहे थे तस्वीरें 

सूत्रों के मुताबिक टेक्सस में स्थित मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिक 15 वर्षीय हाईस्कूल के छात्र के द्वारा 11 अप्रैल को गेट्स विलेज इन्डिपेन्डेन्ट स्कूल डिस्ट्रिक्ट को यह जानकारी दी गई कि वह अक्टूबर 2023 से एक दूसरे को न्यूड  फोटो भेज रहे थे और आपस में चैटिंग भी कर रहे थे हालांकि इसमें स्टूडेंट्स शामिल था तथा महिला भी छात्र को गंदी तस्वीरें भेज रही थी जिसके बारे में “छात्र ने बताया कि वह अपने ब्रेस्ट की न्यूड फोटोज मुझे भेजी थी और कहा कि मैं भी अपनी न्यूड फोटो भी भेज सकता हूँ|

महिला शिक्षक को धोना पड़ा नौकरी से हाँथ 

जब इस मामले की जानकारी उस स्कूल तथा डिस्ट्रिक्ट के उच्च अधिकारियों को लगी तब महिला शिक्षक से इस आरोप के बारे में पूछ्ताछ की गई तो उसे इंस्टाग्राम पर छात्रों को संदेश भेजने की बात स्वीकार महिला शिक्षक के खिलाफ़ की गई शिकायत में यह कहा गया कि नंगी  तस्वीरें 8 अक्टूबर 2023 और 11 नवंबर 2023 के बीच भेजी गई थी जिसे दौरान महिला शिक्षक और छात्र ने  आगे के कार्यक्रम के लिए मिलने की भी बात कही थी लेकिन उन्होंने ऐसा कभी किया फिलहाल महिला शिक्षक को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index