National News

The Middle East is on the brink of a world war-महायुद्ध के मुहाने पर पहुँचा मिडिल ईस्ट दुनिया भर की जहाज कम्पनियों बंद किया फ्लाइंग ऑपरेसन 

Click Now

The Middle East is on the brink of a world war-मध्य एशिया अब युद्ध के मुहाने पर पहुँच चुका है इजरायल और  ईरान में तनातनी के बीच लगातार गंभीर होते हालातों के कारण कई देशों की एयरलाइन्स ने अपनी विमान सेवा इन देशों में सस्पेंड कर दी है एयर इंडिया ने भी तेल अवीव की सेवा स्थायी तौर पर निलंबित कर दी है शुक्रवार को एयर इंडिया ने भी यह घोषणा की थी ईरान और इजरायल के बीच खराब होते संबंधों को देखते हुए तत्काल प्रभाव से एयर सेवा को बंद किया जाता है इससे यह अंदेशा लगता है की दोनों देश  युद्ध की चौखट पर दस्तक दे चुके हैं|

लेटेस्ट खास

  1. 20 लाख दो नहीं तो तुम्हारे बेटे को करूंगा गिरफ्तार ED के अफसर ने दि धमकी CBI ने किया अरेस्ट 
  2. 17 महीने बाद मनीष सीसोदिया लेंगे बाहर की हवा में सांस सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद 21 के अधिकारों के तहत दी जमानत

ईरान ने दि इजरायल को धमकी 

हमास के चीफ की हत्या के बाद ईरान ने इजरायल को युद्ध के लिए तैयार रहने की खुली चुनौती भी दे दी है वहीं हिज़्बुल्लाह और हमास के साथ इजराइल भी जंग जारी कर रहा है इन्ही स्थितियों को देखते हुए एयर फ्रांस ने भी पेरिस और  बेरूत के बीच उनकी फ्लाइट को 11 अगस्त से 16 अगस्त  तक के लिये सस्पेंड कर दिया है इसके अतिरिक्त डेल्टा एयरलाइन ने भी न्यूयॉर्क सिटी एलविन की विमान  सेवा को 31 अगस्त तक जारी रखने से रोक दिया है|

PM के इकनॉमिक काउंसिल में काम करने का अवसर सलाहकार और यंग प्रोफेशनल्स की भर्ती ऐसे कीजिये आवेदन

ईरान ने इजरायल पर लगाया आरोप 

बताते चलें  कि ईरान ने इजरायल पर यह आरोप अधिरोपित किया है कि उसने ही हमास के चीफ की उसके देश में हत्या करवा दी है वहीं ईरान के मुख्य लीडर ने भी  इजरायल पर हमले की धमकी भी दे दी है ईरान के सहयोगी रूस ने भी अपनी एयरलाइन्स को नोटिस लेकर के यहाँ बता दिया है कि रात के समय ईरान एयरस्पेस का इस्तेमाल ना करें यह प्रतिबंध 9 अगस्त से 16 अगस्त के बीच में लगाया गया है एक्सपर्ट यह मानते हैं कि ईरान और इजरायल के बीच जो तनातनी चल रही है अमेरिका और इजिप्ट, कतर ने एक बार फिर सीजफायर का प्रयास शुरू कर दिया है|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index