कैनबरा – दुनिया के किसी कोने में अपराध कारीत होता है तो पीड़ित व्यक्ति के दिमाग में जो पहला ख्याल आता है वो पुलिस का ही आता है लेकिन अगर वही पूलिस ही पीड़ित से दुश्मन या किसी अपराधी के तरह व्यवहार करने लगे तो फिर ये बहुत बड़े श्रम की बात है|
दरअसल ऑस्ट्रेलिया में एक पूर्व पुलिसकर्मी पर यौन शोषण और बलात्कार के मामले में न्यायालय के द्वारा सुनवाई जारी है जिसमें पीड़िता ने यह बताया गया था कि वह अपने साथ में हुये यौन शोषण का बयान दर्ज करवा रही थी तो उसका बयान सुनकर पुलिसकर्मी उत्तेजित हो गया और उसने महिला से कई तरह के शर्मसार कर देने वाली डिमांड की है और महिला का यौन शोषण भी किया 57 वर्षीय प्लेन कोल मैन के द्वारा19 साल की महिला के साथ दो बार गोल्ड शोषण करने का आरोप लगाया गया है वहीं महिला को संबंध स्थापित करने के बदले धन और अश्लील संदेश भेजने के भी आरोप लगे बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया के सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में दूसरे दिन की सुनवाई के दिन शिकायत कर्ता ने तमाम सबूत पेश किये जो की आरोपी के खिलाफ थे|
ये भी पढ़ें
पीड़िता के द्वारा यह भी बताया गया कि वह फरवरी 2022 में नॉर्थ वेस्ट सिडनी पुलिस स्टेशन में अपने कजिन की शिकायत करने के लिए पहुंची थीं जहाँ उनके निर्वस्त्र तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जा रही थी उन्होंने ये बताया की पहली मीटिंग के बाद कोलमैन ने उन्हें अपना काट दिया और कहा की आगे कदम उठाने का फैसला करने पर उनके साथ संपर्क बनाए रखें|
खास आपके लिये
मांगी नंगी तस्वीरें किया ये डिमांड
आरोपी पुलिस कर्मी ने पीड़ित महिला से नंगी तस्वीरों की डिमांड की गई इसके अलावा शारीरिक संबंध स्थापित करने के बदले पैसे की भी पेशकश आरोपी पुलिसकर्मी के द्वारा की गई इसके बाद महिला ने बताया कि कोलमैन ने उससे कहा कि शिकायत पर आगे नहीं बढ़ सकते हैं और कहा कि कजिन ने जो किया है वह नैतिक रूप से गलत है लेकिन आपराधिक रूप से गलत नहीं है महिला के द्वारा क्राउन अभियोजक कैंट नाइटेंगल के द्वारा ये भी बताया गया कि जब गोल्डमैन ने उसे पुलिस स्टेशन दो बारा बुलाया तो वह भ्रम में था रिपोर्ट के मुताबिक जब वो दुबारा पूर्व प्रेमी की शिकायत भी की महिला का ये कहना था कि वह जब पूर्व प्रेमी से संबंध बनाने से मना करती थी तो वह इन्कार कर देता था|
ये भी पढ़ें
ससुर- देवर मिलकर 20 सालों तक करते रहे महिला से रेप पती खुद पत्नी को परोसता था दूसरों के सामने|
संबंध स्थापित करने की करने लगा डिमांड
अखबार में छपी खबर के मुताबिक महिला का ये भी कहना है कि जब पुलिस अधिकारी कोलमैन को यह पता चला कि वह स्ट्रिप क्लब में काम करती है तो वह खुद की गंदी तस्वीरें भेजने लगा और रुपए के बदले संबंध स्थापित करने की पेशकश भी करने लगा महिला की शिकायत को लेकर दोनों की मुलाकात कर में हुई जहां पर उसने महिला को गलत तरीके से छुआ भी|