Top 10 Intelligence agencies in India -पलक झपकते ही दुश्मन को मिट्टी में मिला देती है भारत की ये 10 खतरनाक एजेंसियां कुंभ के आयोजन में है बड़ा योगदान

Top 10 Intelligence agencies in India -किसी भी देश को सुरक्षित और समृद्ध रखने में जो सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है वो उस देश की खुफिया एजेंसियां होती हैं ध्यान रखिएगा हम यहाँ पर सेना की बात नहीं कर रहे हैं सेना तो अपना काम करती ही हैं लेकिन सेना इसका पूरा रोडमैप खुफिया एजेंसियों के द्वारा बनाया जाता है क्यों की ये तो खुफिया एजेंसियां सेना की आंख और कान के रूप में काम करती है यहाँ हम आपको भारत की ऐसी खुफिया एजेंसियों के बारे में बताएंगे जिनकी तूती पूरी दुनिया में बोला करती है और आतंकवादी से लेकर अपराधी तक इन एजेंसियों का नाम सुनकर थर थर कांपते हैं कुंभ को सफल बनाने में भी इन एजेंसियों का बहुत बड़ा योगदान है तो इनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए|

Top 10 Intelligence agencies in India -किसी भी देश की जो खुफिया एजेंसी होती है उनके जो मुख्य काम होते हैं वो देश विरोधी गतिविधियों के बारे में जानकारी एकत्रित करना उनका विश्लेषण और मूल्यांकन करना इसके अतिरिक्त सुरक्षा के रोकथाम करने के अलावा गुप्त ऑपरेशन करना और साइबर सुरक्षा इसके अतिरिक्त अंतरराष्ट्रीय सहयोग तथा राजनैतिक और आर्थिक जानकारी एकत्र करना होता है जब किसी भी खुफिया एजेंसी को उस देश के सुरक्षा से जुड़ी कोई जानकारी मिलती है|

IB vs RAW: Differences between India’s intelligence agencies

और अगर उस जानकारी के आधार पर कोई ऑपरेशन करना होता है तो गुप्त तरीके से उसे ऑपरेशन को अंजाम दिया जाता है और जो खतरा होता है उसे खत्म किया जाता है भारत में भी तमाम खुफिया एजेंसियां काम करती हैं जिनके बारे में हम आपको एक-एक करके बताएंगे आप जान लेंगे कि कैसे यह खुफिया एजेंसियां काम करती है अगले ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप एक खुफिया एजेंसियों को जॉइन कर सकते हैं|

Top 10 Intelligence agencies in India -सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन जीसे  की सीबीआइ की अभी नाम से जाना जाता है यह  सेंट्रल गवर्नमेंट की एक ऐसी संस्था है जो कि खुफिया तौर से विभिन्न मामलों का इन्वेस्टिगेशन करती है भ्रष्टाचार के मामले और गंभीर तरीके से मर्डर के मामलों पर भी सीबीआइ इन्वेस्टिगेशन करती है हालांकि डायरेक्ट किसी भी मामले में सीबीआइ इन्वेस्टिगेशन से पहले एक बड़ी प्रक्रिया होती है अगर मर्डर से संबंधित मामलों में सीबीआइ से इन्वेस्टिगेशन कराना होता है तो वो हाइकोर्ट के रिकमेन्डेशन के बाद ही इन्वेस्टिगेशन शुरू करती  है|

Where are IRS officers posted in India-खुफिया विभाग से लेकर ईन ताकतवर विभागों में होती है IRS अधिकारियों की पोस्टिंग सुनकर चौंक जाएंगे आप

इसके अतिरिक्त देश के आंतरिक मामलों में जुड़े किसी भी खुफिया मामले में सीबीआइ स्वयं से इन्वेस्टिगेशन कर सकती है और आगे की कार्रवाई कर सकती है महत्वपूर्ण बात ये है कि सीबीआइ की सारी कार्रवाई गुप्त मिशन की तरह होती है इसके बारे में ज्यादा जानकारियां नहीं मिलती ये आरटीआइ के दायरे में भी नहीं आता है अगर आप ये जानना चाहेंगे कि किस ऑपरेशन में कौन से अधिकारी शामिल थे तो ये जानकारी आपको नहीं मिले गी आर्थिक अपराध से जुड़े मामलों में भी सीबीआइ कार्रवाई करती है|

Top 10 intelligence agencies in India with their roles

Top 10 Intelligence agencies in India -इन्टेलिजेन्स ब्यूरो

इन्टेलिजेन्स ब्यूरो भारत सरकार की खुफिया एजेंसी है जो कि गृह मंत्रालय के अंतर्गत काम करती है एक वरीष्ठ आइपीएस अधिकारी इसके प्रमुख होते हैं जो कि इंसिडेंट ब्यूरो की पूरी कार्यवाही की अध्यक्षता करते है ये मॉनिटर भी करते हैं और उनके पास कार्रवाई कर लें आदेश देने किसी भी अधिकारी को बर्खास्त करने उसके खिलाफ़ जांच प्रस्तावित करने की जांच शुरू करने का भी अधिकार होता है देश के आंतरिक भाग में जो भी ऐसी गतिविधि होती है|

Best counter-terrorism intelligence agencies in India

जो की देश विरोधी होती है उस पर आइबी की पूरी नजर होती है और आईबी उसके ऊपर कार्रवाई करके उसे खत्म कर देते हैं इसके अतिरिक्त देश में किसी भी प्रकार से कोई भी ऐसा अपराध किया जा रहा है जिससे की देश में के आंतरिक भाग में कानून व्यवस्था मैं बाधा उत्पन्न हो सकती है आईबी को उस पर कार्रवाई करने का अधिकार होता है आईबी के द्वारा बाहर के देशों पर भी पहले नजर बनाकर रखा जाता था लेकिन अब ये काम भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग करते हैं|

Top 10 Intelligence agencies in India -नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी

नेशनल इन्वेस्टिगेटिव सन एजेंसी जैसे कि एनआईए के नाम से भी जाना जाता है इस एजेंसी का काम आतंकवादी विरोधी ऑपरेशन्स करने हैं  जो की बहुत ही गुप्त होते हैं यहाँ पर कौन से अधिकारी पोस्टेड हैं इस बारे में भी आपको जानकारी नहीं मिल सकती इसके अतिरिक्त नए जो ऑपरेशन्स करता है उस ऑपरेशन की बहुत कम जानकारी मीडिया में बाहर निकलती है इसलिए आपको इसके बारे में बहुत कम सुनने को मिलता होगा एनआईए के द्वारा मामलों के निपटारे के लिए इसकी एक अपनी स्पेशल कोर्ट भी होती है|

Best laptop under 50000 with Core i5 and 8GB RAM-इंटेल कोर I5 12th  जेनरेशन H सीरीज के प्रोसेसर से लैस लेनोवो के गेमिंग लैपटॉप पर 26% का डिस्काउंट जानिए डिटेल

जो कि दोषियों के ऊपर मुकदमा चलाती है और सुनवाई करती है जिससे कि उन्हें जल्दी सजा दिलाई जा सके भारत को सुरक्षित रखने में एनआईए का की बहुत बड़ी भूमिका है इसके भी जो प्रमुख होते हैं वो एक वरीष्ठ आइपीएस अधिकारी होते हैं कभी कभी काबिलियत के आधार पर दूसरे सर्विस के अधिकारियों को भी इसका प्रमुख बनाया जाता है ये भी गृह मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करती है|

Indian intelligence agencies and their headquarters

Top 10 Intelligence agencies in India -रिसर्च एंड एनालिसिस विंग 

रिसर्च एंड एनालिसिस विंग भारत की सबसे बड़ी खुफिया एजेंसी है जो कि आंतरिक और बाहरी तौर पर इस बात का निर्धारण करती है कि किसी भी तरीके से भारत के विरुद्ध कोई भी खतरा उत्पन्न कर सके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न देशों की खुफिया एजेंसियों के साथ समन्वय करना व भारत के बाहर ऐसे कौन सी जगह है जहाँ पर भारत के खिलाफ़ कार्य हो रहे हैं उसे पता कर इसे खत्म करना  रिसर्च ऐंड एनालिसिस बैंक का मुख्य कार्य होता है|

यहाँ पर जीतने भी अधिकारी पदस्थ होते हैं उनके विषय में कोई भी जानकारी बाहर लीक नहीं की जा सकती अगर ऐसा कोई करता है तो उसके ऊपर देशद्रोह की धाराओं में कार्रवाई होती है यह एजेंसी इतनी गुप्त है कि इसके विषय में आपको कोई भी जानकारी बहार सोशल मीडिया पर नहीं मिलेंगी इसके विषय में कभी खबरों में भी आपको सुनने को नहीं मिलता होगा लेकिन ये इतनी खतरनाक है की ये अपने दुश्मन को पलक झपकते ही मिट्टी में मिला देती है|

 Top 10 Intelligence agencies in India -प्रवर्तन निदेशालय

 प्रवर्तन निदेशालय एक ऐसी संस्था है  जो कि संपूर्ण भारतवर्ष में वित्तीय लेनदेन में होने वाली अनियमितता की जांच करती है और निगरानी करती है समय आने पर प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा छापेमारी की कार्रवाई भी की जाती है जो नेता किसी से नहीं डरता वो ED से डरता है ये इतनी खतरनाक एजेंसी है कि एक बार अगर किसी नेता या किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी ईडी के द्वारा कर ली जाती है तो उसे जल्द ही जमानत नसीब नहीं होती है आपने देखा होगा कि कैसे अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई थी और जमानत लेने में उनके दांत खट्टे हो गए थे और ऐसे कई उदाहरण बहुत ही गुप्त तरीके से ये एजेंसी काम करती है|

How Indian intelligence agencies protect national security

 Top 10 Intelligence agencies in India -मिलिट्री इंटेलीजेंस यूनिट

 मिलिट्री इंटेलिजेंस यूनिट के बारे में कम लोगों को पता है ये भारत के सेना की एजेंसी है जो की मूल रूप से  कश्मीर में काम करती है और वहाँ पर जीतने भी  आतंकवादियों की गतिविधियों होती हैं उन गतिविधियों को मॉनिटर करती है और आसूचना एकत्रित करती है तथा सेना की रणनीति बनाने का काम करती है यह कश्मीर तथा दूसरे क्षेत्रों में आतंकवादी गतिविधियों का पता लगाती है और उन्हें खत्म करने का भी काम करती है जितनी भी जांबाज कमांडो और जांबाज अधिकारी होते हैं उन्हें मिलिट्री 10 यूनिट में प्रतिनियुक्ति पर भेजा जाता है आप यह समझ सकते हैं की बहादुरी का दूसरा नाम मिलिट्री इन्टेलिजन्स यूनिट है|

Cyber intelligence agencies in India and their operations

 Top 10 Intelligence agencies in India -एटीएस

 ऐंटी टेररिस्ट स्कॉट ये राज्यों की अपनी एजेंसी होती है जैसे की कोई बड़ा राज्य है जहाँ पर आतंकवादियों से संबंधित घटनाएं होती हैं तो राज्य अपने स्तर पर इन मामलों को हैंडल करने के लिए एटीएस का गठन करते हैं मुंबई जैसे बड़े शहरों में एटीएस काम करती है इसके अतिरिक्त कई ऐसे राज्य हैं जहाँ पर उनकी अपनी एक इंटेलिजेंस यूनिट होती है जो की राज्यों की सुरक्षा व्यवस्था बनाने का काम करती है ये सेंट्रल गवर्नमेंट की एजेंसियों से समन्वय बनाकर काम करती है और अपने इनपुट को शेयर करती है|

Exit mobile version