top breaking news in India right now-एक महिला जिसके नौ बच्चे हैं और शादीशुदा जिंदगी बेहतरीन तरीके से चल रही है उन्हें एक दूसरे लड़के से प्यार हो जाता है और वह अपने पति अपना घर संसार तथा नौ बच्चों को छोड़कर फरार हो जाती है जी हाँ हम आपको बताने जा रहे हैं उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर की एक घटना जहाँ पर एक प्रेमी जोड़े ने भागकर शादी कर ली है दोनों ने अपने बच्चों और पति पत्नी को छोड़ दिया है|
इसकी जानकारी उनके परिवार ने फेसबुक के जरिए लोगों को जब भी तो पढ़ने और सुनने वालों के होश ही उड़ गए वहीं युवक की पत्नी को पति के भागने के बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है दोनों ही परिवारों को गांववालों ने फेसबुक की फोटो दिखाई तो फिर जाकर शादी की जानकारी हुई कि दोनों ने शादी कर ली है उन्होंने शादी करने के बाद अपनी तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट की थी|
top breaking news in India right now-महिला और प्रेमी दोनों शादीशुदा
बताया यह जा रहा है कि एक हफ्ते पहले महरिया गांव निवासी पांच बच्चों की माँ गीता उसी गांव के चार बच्चों के पिता गोपाल के साथ वे फरार हो गई दोनों शादीशुदा हैं दोनों को मिलाकर कुल नौ बच्चों की जिंदगी से माँ और बाप का साया उठ गया आपको बताते चलें कि कुछ गांववालों ने गोपाल की फेसबुक अकाउंट पर उसकी और गीता की शादी की तस्वीरें पोस्ट हुई देखी तब गांव वालों ने गीता के पति श्रीचंद और गोपाल की पत्नी को तस्वीरों के बारे में बताया और जाकर दिखाया तब जाकर दोनों को इस विषय में जानकारी मिली|
top breaking news in India right now-परिवार में मतभेद के बाद गीता चली गयी थी मायके
दोनों के द्वारा यह बताया गया कि परिवार में मतभेद के कारण गीता नाराज होकर अपने पिता के घर में चली गई है लेकिन मामला कुछ और ही था फेसबुक पोस्ट पर धाराप्रवाह पोस्ट की गई तस्वीरों को देखते हुए दोनों परिवारों को इस बात का विश्वास ही नहीं हुआ कि ऐसा भी हो सकता है परिवार में सभी इस घटना से हैरान हो गए श्रीचंद के द्वारा यह बताया गया कि वह मुंबई भी बड़ा पाव बेचकर अपना गुज़ारा करता है हाल ही में वह अपना परिवार का भरण पोषण करने के लिए अपने घर पर ही रह रहा था और यहीं पर कमाई-धमाई कर रहा था श्रीचंद्र ने यह भी बताया कि उसकी पत्नी उसकी मेहनत की कमाई के ₹90,000 भी अपने साथ लेकर चली गई है और इसके अतिरिक्त उसके पास जो भी गहने था उसे भी लेकर वह फरार हो गई है|

top breaking news in India right now-गोपाल भी पत्नी के साथ करता था दुर्व्यवहार
गोपाल की पत्नी के द्वारा यह भी बताया गया कि वह भी अपने बच्चों के पालन पोषण हेतु संघर्ष कर रही है उसने यह भी कहा कि जब से इनका रिश्ता शुरू हुआ है गोपाल उसके एक साथ दुर्व्यवहार करता था और घर के खर्चे में उसका योगदान बिल्कुल भी नहीं था लेकिन बच्चों के भरण पोषण के लिए उनका हक मिलना ही चाहिए|

top breaking news in India right now-वर्तमान में आम बात
भारत में नारी को ईश्वर के तुल्य माना गया है कहा जाता है जहाँ नारी की पूजा होती है वहाँ ईश्वर का वास होता है परंतु आज के परिदृश्य में ऐसी घटनाएं आम हो गई है जहाँ पर ओरते भारी संख्या में अपने पति को धोखा देकर अपने आशिक के साथ में घर बसा रही हैं और अपने पति का बसा बसाया घर उसकी इज्जत मान मर्यादा सब कुछ खत्म कर दे रही हैं ना सिर्फ इतना ही कई मामलों में यह भी देखने को मिला है कि जब वो पति के घर से भागती हैं तो गहने जेवर रुपए पैसे सब कुछ ले करके अपने पति को कंगाल कर देती है और जब पति आवाज उठाता है तो उसके ऊपर मुकदमे भी लाद देती हैं|