tech news

What is the full form of pslv-जानिये क्या है PSLV का मतलब जिसे दुनिया में कहा जाता है भारत का गौरव 

What is the full form of pslv-दुनिया भर में अंतरिक्ष मिशन(Space Mission) की  जब-जब चर्चा की जाती है तब तक पीएसएलवी का नाम बड़े आदर और सम्मान के साथ लिया जाता है लिया भी क्यों न जाए यह एक ऐसी तकनीक है जिसके द्वारा सूर्य समकालिक कक्षा(Sun synchronous orbit)में उपग्रहों को प्रक्षेपित किया जाता है पहले यह तकनीक सिर्फ रूस के पास हुआ करती थी लेकिन गर्व की बात ये है यह तकनीक कई वर्षों से भारत के पास भी है भारत घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय सहित तमाम उपग्रहों को इस उपग्रह प्रक्षेपण यान के द्वारा सूर्य समकालिक कक्षा में सफलतापूर्वक भेज चुका है|

Best 5g smartphone under 10000-redmi 13 c 5g को महज 509 रुपये की emi में खरीदने का मौका जानिये डिटेल 

Pslv का पूरा मतलब और फूल फार्म 

पीएसएलवी का पूरा नाम ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान(polar satellite launch vehicle) है यह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(Indian Space Research Organisation) के द्वारा विकसित किया गया है और उसी के द्वारा संचालित भी किया जाता है इसका उपयोग सुदूर संवेदी उपग्रहों को सूर्य समकालिक कक्षा में प्रक्षेपित  करने और स्थापित करने के लिये किया जाता है पीएसएलवी के द्वारा छोटे आकार के उपग्रहों को भू  स्थिर कक्षा में भेजने के लिए इसका उपयोग किया जाता है क्योंकि यह इसमें पूरी तरह से सक्षम है|

acer का 32 inch स्मार्ट टीवी कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स जल्दी खरीदें

Pslv के द्वारा भेजे गये उपग्रह 

इसरो के रिकॉर्ड के मुताबिक पीएसएलवी का उपयोग करते हुए अब तक 70 अंतरिक्ष यान को विभिन्न कक्षाओं में स्थापित किया जा चुका है जिसमें से 30 भारतीय और 40 अंतरराष्ट्रीय उपग्रह हैं इससे यह साबित होता है कि यह अपना काम करने में बेहद ज्यादा सक्षम है और इसकी तकनीक काफी विश्वसनीय है|

 रूस के बाद भारत के पास है यह तकनीक

ऐसा नहीं है कि हमेशा से भारत के पास पीएसएलवी की तकनीक मौजूद थी पहले यह तकनीक सिर्फ रूस के पास हुआ करते थे लेकिन भारत के अंतरिक्ष संस्थानों ने अपनी मेहनत  का उपयोग करते हुए भारत का pslv भी तैयार किया और आज इसकी क्षमता का डंका पूरी दुनिया भर में बजता हैदुनिया के तमाम देश अपने उपग्रह को सूर्य समकालिक कक्षा में प्रक्षेपित कराने के लिए भारत के पास आते हैं और भारत उनके उपग्रहों को सूर्य समकालिक कक्षा में प्रक्षेपित करता है|

एक साथ भेजे थे कई उपग्रह

PSLV का जो सबसे बड़ा रिकॉर्ड है वह यह है कि 22 जून2013 में इस यान ने अपनी क्षमता के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था पीएसएलवी सी 34(PSLV C 34) के द्वारा रिकॉर्ड 20 उपग्रह छोड़े गए थे इसके पहले भी 28 अप्रैल 2008 को इसरो के द्वारा एक साँथ 10 उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजकर कीर्तिमान स्थापित किया गया था और विश्व रिकॉर्ड बनाया गया था|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index