National News

Who is Mahesh rekhe kashi- काशी से देशभर में छाए 19 साल के देवव्रत महेश, CM Yogi ने किया सम्मानित.

देश में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, और जब युवा दिल से कोशिश करते हैं तो बड़ी सफलता उनका इंतजार करती है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस नाम को सम्मानित किया है — वो हैं देवव्रत महेश, सिर्फ 19 साल के एक युवा जिन्होंने अपनी मेहनत और इनोवेशन से सबको चौंका दिया।

PM Modi और CM Yogi ने किया सम्मानित… कौन हैं 19 साल के देवव्रत महेश? | UP NEWS | Watch

http://भारत की डिफेन्स आर्मी को मजबूत करने की तैयारी, Stock अब जायेंगे ऊपर..

देवव्रत की कहानी

देवव्रत महेश उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर से आते हैं। बचपन से ही उन्हें टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में गहरी दिलचस्पी थी। सीमित साधनों के बावजूद उन्होंने अपने स्कूल के दिनों से ही प्रयोग करना शुरू किया और धीरे-धीरे बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करने लगे।

http://Youngest MLA Maithili Thakur- मैथिली ठाकुर ने विधायक पद की ली शपथ, साड़ी बनी चर्चा का विषय.

उनकी पहचान तब बनी जब उन्होंने एक स्मार्ट सॉल्यूशन डिवाइस विकसित की जो सिंचाई और ऊर्जा बचत दोनों में काम आती है। इस डिवाइस से किसानों की बिजली और पानी की खपत 40 प्रतिशत तक कम हो सकती है। यही इनोवेशन उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक ले गया।

देश के सर्वोच्च नेतृत्व से सम्मान

नई दिल्ली में आयोजित एक इनोवेशन अवॉर्ड समारोह में PM मोदी और CM योगी ने देवव्रत महेश को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया। प्रधानमंत्री ने उनकी उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे युवा देश के भविष्य की नींव हैं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज नवाचार के क्षेत्र में पूरे देश का नेतृत्व कर रहा है।

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index