जबलपुर- जबलपुर के गोसलपुर थाना क्षेत्र के कटरा राम खिरिया गांव में 20 फिट गहरी खदान धंस गई है खदान धंसने के कारण सात मज़दूरों के दबने की सूचना है कि अब तक तीन लोगों के शव निकाले जा चूके हैं मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है घायलों में खुशबू उम्र 25 वर्ष, पति विनोद सावित्री 35 वर्ष पति अनुभव और चाँदनी 20 वर्ष पिता राजू बसोर शामिल हैं|
उद्धव गुट के शिवसेना की हो सकती है वापसी INDIA की मीटिंग से उद्धव ने किया किनारा
जनदी के किनारे अवैध खदान से निकाल रहे थे रेत
गौरतलब है कि जबलपुर में रेत की अवैध खदान जो कि नदी के किनारे है वहीं पर ये मजदूर रेत निकाल रहे थे बताते चलें कि पिता जगन खटीक मुन्नी बाई 38 वर्ष पिता जगन बसोर व राजकुमार 25 वर्ष पिता कैलाश खटीक की मौत हो गई है यहाँ मजदूर नदी के किनारे रेत निकालने के लिए पहुंचे थे रेत किसके कहने पर निकाली जा रही थी अभी इस विषय में जानकारी नहीं मिल पाई है सभी मृतक कटरा के रहने वाले हैं|
नीतीश कुमार साथ नहीं देंगे तब भी भाजपा बना सकती है NDA सरकार जानिए कैसे बनेगा सीटों का संतुलन
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस
बुधवार सुबह 11:30 बजे इस बात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू कर दिया है अभी तक एक दो मजदूर लापता हैं जेसीबी की मदद से उनकी लाश निकाली जा रही है बताया जा रहा है की खटीक टिननु जहाँ मजदूर लगाकर 20 फ़ीट गहरी खदान से रेत निकलवा रहा था यह खदान अवैध बताई जा रही है|