---Advertisement---

Best laptop under 45000 core i5-सुपरफास्ट परफॉर्मेंस से लैस 12 th जेन प्रोसेसर से युक्त acer के लैपटॉप पर 9 हजार का डिस्काउंट 

Avatar

By Tiwari Shivam

Published on:

featuring a high-resolution display
---Advertisement---

Best laptop under 45000 core i5-लैपटॉप आज के समय में एक महत्वपूर्ण आवश्यकता है तो अगर आप भी एक अच्छा और सुपरफास्ट परफॉर्मेंस  लैपटॉप तलाश रही है तो acer के द्वारा लॉन्च किया गया नवीनतम लैपटॉप acer aspire 3 एक बेहतर विकल्प हो सकता है इसमें आपको मिलता है इंटेल कोर i5 का प्रोसेसर 8gb ram और 512gb स्टोरेज साथ ही में इसकी मजबूत बनावट और पोर्टेबल डिजाइन इसे काफी खास बनाता है इसके विषय में विस्तार से चर्चा करते हैं और इसके डिटेल के बारे में आपको एक-एक करके बताते हैं|

highlighting its impressive graphics capabilities
Best Laptop Under 45000 – Intel Core i5

लैपटॉप के डिजाइन

acer aspire  के इस लैपटॉप की जो बनावट है वह काफी शानदार है यह एक  स्लिम लैपटॉप है और यह पोर्टेबल है इसे आप कहीं भी लेकर जा सकते हैं और इसमें ऐल्युमिनियम मेटल का इस्तेमाल किया गया है जिससे कि इसे काफी मजबूती मिलती है बहुत ही आकर्षक लुक में या लैपटॉप आपको मिलता है|

जानिये क्या है PSLV का मतलब जिसे दुनिया में कहा जाता है भारत का गौरव 

डिस्प्ले क्वालिटी

acer  के इस लैपटॉप 15.6 इंच का डिस्प्ले लैस है इसके डिस्प्ले का रिज़ॉल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है और इसकी स्क्रीन डेंसीटी 141पपई  है इसके डिस्प्ले के मुख्य फीचर्स में फुल एचडी 1920×1080 ब्राइटनेस  मिलता है और बैकलिंक कीबोर्ड भी इसमें दिया गया है जिससे  की आप कंरोशनी में भी काम कर सकते हैं|

acer का 32 inch स्मार्ट टीवी कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स जल्दी खरीदें

प्रोसेसर और परफॉरमेंस कैसा है

acer के इस लैपटॉप में Intel Core i5 12th Generation का प्रोसेसर  लैस  है जिसकी क्लॉक 3.3 गिगाहर्ट्ज है इसका Graphics Professor Intel Iris है खासतौर से इसका जो परफॉरमेंस हैं इस प्रोसेसर के कारण काफी बेहतरीन हो जाता है आप इसमें मल्टी टास्किंग और हैवी  काम भी कर सकते हैं वीडियो एडिटिंग और कोडिंग के लिए भी या लैपटॉप बेहतर है|

One plus nord ce lite 5g भारत में लॉन्च 108 mp कैमरा से लैस एकदम कम है कीमत 

स्टोरेज कैपेसिटी कितनी है

acer के इस लैपटॉप में 8 जीबी का रैम मिलता है और इसका रैम ddr4 है और इसमें दो मेमोरी स्लॉट से दिए गए हैं इसका जो इंटरनल स्टोरेज है वो 512 जीबी है जिसमें आप काफी सारा डेटा स्टोर करके रख सकते हैं इसलिए आपको काफी सहूलियत होगी इसके साँथ ही अगर आप कंटेन्ट क्रिएटर हैं तो भी यह लैपटॉप काफी बेहतर है|

कनेक्टिविटी फीचर्स

इस लैपटॉप में वायरलेस के तमाम फीचर्स दिए गए हैं वाइ फाइ वर्जन 5 ब्लूटूथ भी मिलता है ब्लूटूथ वर्जन 5.0 है हे डफोन जैक भी आपको साइड में मिलता है|

मल्टीमीडिया सीस्टम 

मल्टीमीडिया फीचर्स लैपटॉप में काफी महत्वपूर्ण होते हैं और इसमें विडियो रिकार्डिंग के लिए 720 मेगापिक्सल कैमरा भी मिलता है इसके स्पीकर्स में स्टीरियो  टाइप स्पीकर्स के दिये  गए हैं माइक्रोफोन का जो टाइप है वो बिल्ट इन माइक्रोफोन है|

कीमत और उपलब्धता 

acer के इस लैपटॉप की भारत में कीमत ₹51,999 है लेकिन 70% के डिस्काउंट के बाद आप इसे मात्र ₹42,990 में खरीद सकते हैं  इसमें 1 साल की वारंटी भी मिलती है|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index