---Advertisement---

भारतीय  कोस्टगार्ड के हेलिकॉप्टर ध्रुव  की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग दो पायलट लापता

Advanced Light Helicopter (ALH)
---Advertisement---

नई दिल्ली-भारतीय कोस्टगार्ड के हेलिकॉप्टर ध्रुव  को अरब सागर में आपातकालीन लैंडिंग का सहारा लेना पड़ा है बताते चलें उसी दौरान हेलिकॉप्टर में सवार इंडियन कोस्टगार्ड के दो पायलट लापता हो गए हैं उनके साथ दो डाइवेर भी सवार थे इनमें से एक डाइवेर को बचाया जा सका है जबकि दूसरे डाइवर और पायलट  की  अभी तक कोई खबर नहीं मिल पाई है इस खबर के लिखे जाने तक जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार  हेलिकॉप्टर गुजरात में आई बाढ़ से जुड़े राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ था पूरे मामले की जानकारी रखने वाले इन कार्यों के द्वारा या बताया गया है कि इन डॉक्टरों ने सोमवार की रात को पोरबंदर के पास समुद्र में एमर्जेंसी लैंडिंग की थी|

बुल्डोजर एक्शन पर सेंट्रल गवर्नमेंट को सुप्रीम नसीहत कहा आरोपी होने पर ही ना करें बुलडोजर ऐक्शन

रात्री में कराई गई थी आपात कालीन लैंडिंग 

हेलिकॉप्टर में सवार दो पायलट और दो डाइवर भी थे अब तक एक  को बचाया जा चुका है लेकिन बाकी तीन लोग अभी लापता हैं बताते चलें कि हेलिकॉप्टर गुजरात में आई बाढ़ से लोगों को बचाने के लिए राहत कार्य में जुटा हुआ था कोस्टगार्ड की ओर से चार  जहाजों और व दो  एयर क्राफ्ट को भी लगाया गया है अब तकमें आई बाढ़ और चक्रवात के कारण भारतीय कोस्टगार्ड के एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर ने 70 लोगों की जिंदगियों को बचाया है उस गार्ड की ओर से जारी किए गए बयान में यह बताया गया है कि रात को करीब 11:00 बजे करनी पड़ी हेलिकॉप्टर मेडिकल क्षेत्र में राहत कार्य के लिए निकला था|

Best 5g phone under 25000 8gb ram+128gb rom-केवल 8049 रुपये में मिल रहा है 16 gb रैम 50mp कैमरा से लैस फोन 22,999 रुपये है कीमत 

सर्च टीम को किया गया रवाना 

एमर्जेंसी लैंडिंग कराने के बाद जो ही खोजी अभियान दस्ता दल  के लिए भेजा गया तब एक डाइवर को बचाया गया एयर क्राफ्ट का मलबा भी मिल चुका है लेकिन अभी तीन लोग लापता हैं यह हादसा उस वक्त हुआ था जब हेलिकॉप्टर एक जहाज़ तक पहुँचने वाला था कोस्ट  गार्ड ने फिलहाल सर्च अभियान में जहाजों को भी उतारा है अब तक इमर्जेन्सी लैंडिंग  की वजह सामने नहीं आ पाई है इस मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद में यह  पता लगाया जाएगा कि आखिर ये घटना किस कारण से हुई है|

Avatar

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Leave a Comment

Index