MARQ 32 inch Monitor review-मॉनिटर हमारे दिन प्रतिदिन के कंप्यूटर आवश्यकताओं को पूरा करने का एक महत्वपूर्ण अंग है अगर आप भी कम कीमत में बेहतरीन मॉनिटर की तलाश कर रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं MARQ का मॉनिटर जो की फ्लिपकार्ट की पैरेंट कंपनी है और टेक वर्ल्ड में काफी नाम कमा रही है आपने इसके वॉशिंग मशीन्स भी सुने हो जाएंगे आज इसके मॉनिटर्स के बारे में भी जानिए दूसरे कंपनी के मॉनिटर अगर आप खरीदने जाएंगे तो 32 इंच के मॉनीटर तकरीबन 20 से ₹22,000 में मिलेंगे लेकिन MARQ के द्वारा 32 इंच के मॉनीटर को महज ₹10,499 में बेचा जा रहा है यहा कई सारे खासियत और खूबियों से लैस है सबसे बड़ी बात तो यह है कि इसके डिस्प्ले की साइज 32 इंच है और इसमें 75 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट साथ में IPS एलसीडी पैनल मिलता है आप गेमिंग के लिए भी इसका प्रयोग बड़े ही आसानी से कर सकते हैं आप विडियो एडिटिंग तथा तमाम जरूरत के हेवी और ऐडवान्स काम को इसमें अंजाम दे सकते हैं इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि इस मॉनिटर की क्या खासियत है और इसमेंकौन सी मशीनरी लैस की गई है जिससे कि आप इसे खरीद सकें|
डिस्प्ले फीचर्स क्या हैं?
MARQ के इस मॉनिटर में आपको 32 इंच का बिग साइज डिस्प्ले मिलता है यह डिस्प्ले आपके काम करने की पूरी तकनीक को बदल देगा यू कहीं ये आपके वर्किंग लाइफ को चेंज कर देगा क्योंकि यह इतना बड़ा है कि आपको हर एक चीज़ इसमें क्लिअर दिखेगा इसमें स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन टाइप फुल एचडी डिस्प्ले लैस किया गया है इसका ब्राइटनेस 280 निट्स है और इसका रिस्पॉन्स टाइम महज 5 माइक्रो सेकंड है इसका रेट 75,हर्ट्ज है मान लीजिये अगर कोई भी कमान्ड आप इस मॉनिटर को देते हैं तो वह डिस्प्ले पर फाइव माइक्रो सेकंड में रिस्पॉन्स कर देगा इस लिहाज से गेमिंग और एडिटिंग के लिए भी यह सिर्फ मॉनिटर काफी अच्छा है अगर आप फ़िल्म प्रोडक्शन से जुड़े हुए हैं या सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं ये मॉनिटर आपके लिए वरदान है क्योंकि कम कीमत में बिग साइज की स्क्रीन मिलती है|
अतिरिक्त फीचर्स
यह वाल माउंटेन इन(Wall Mountain In) फीचर्स के साथ मैं लैस है इसमें वॉल बाउंड्री स्टैंडर्ड की क्वालिटी मिलती है 1 साल की वारंटी के साथ अगर किसी भी तरीके का मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट अगर इसमें आता है तो कंपनी उसे कवर करती है फिजिकल डैमेज को भी कंपनी के द्वारा कवर किया जाता है इसका जो डिस्प्ले का रिज़ॉल्यूशन है वह 1920×1080 पिक्सल है|
आंखो की भी करता है सुरक्षा
MARQ इस 32 इंच के मॉनीटर में आपके आँखों को भी सुरक्षित रखने के लिए भी तकनीकी का इस्तेमाल किया गया है फ्लिकर फ्री टेक्नोलॉजी के साथ इंटिग्रेटेड लो ब्लू लाइट फिल्टर कंबाइन भी इसमें मिलता है जिसके कारण आप जब इस पर काम करते हैं तो ब्लू लाइट आपकी आँखों तक नहीं जाती हैं आप बिना चश्मा लगाए भी इसमें काम कर सकते हैं और खासतौर पर जब आप लंबे समय तक काम करेंगे तब या मॉनिटर आपको काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होगा क्योंकि आँखों पर दबाव महसूस नहीं होगा और आप लंबे समय तक काम कर पाएंगे और नुकसान भी नहीं होगा|
बिग साइज़ स्क्रीन
इस मॉनीटर में एक बिट साइड स्क्रीन मिलती है वाइब्रेंट फीचर्स के साथ लाइफ लाइट शेड भी इसमें दिया गया है एचडी वाइडस्क्रीन आईपीएस डिस्प्ले मॉनीटर स्किल्स कलर्स के साथ नहीं इसमें दिया गया है इसका इम्प्रेसिव व्यूइंग एंगल 178 डिग्री है जो कि काफी अच्छा है आप इसे अपने हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते हैं यानी की आप ईसे डाउन भी कर सकते हैं इसमें डिस्ट्रक्शन फ्रीबिंग मिलती है|
कीमत कितनी है?
MARQ के इस मॉनीटर की कीमत भारत में 22999 रूपये है अगर आप दूसरे कंपनी के मॉनिटर 32 इंच के साइज में खरीदने जाएंगे तो उनकी भी कीमत लगभग उतनी ही होगी लेकिन सिर्फ MARQ ही एक ऐसी कंपनी है जो कि महज ₹10,499 में आपको 32 इंच का मॉनिटर देती है यह मॉनिटर इतना बेहतरीन है कि आप इसमें कई सालों तक काम कर सकते हैं इसमें किसी भी प्रकार की कोई खराबी नहीं आएगी क्योंकि इसकी मशीनरी को इसी तरह से डिजाइन भी किया गया है इसके अतिरिक्त 1750 की नो कॉस्ट ईएमआई के साथ आप इसे खरीद सकते हैं|