---Advertisement---

Latest breaking news in india-प्रज्ज्वल रेवन्ना के ऊपर लगाए गए बलात्कार के सभी आरोप झूठे वकील ने कहा सब कुछ सहमति से हुआ|

Avatar

By Tiwari Shivam

Updated on:

Latest breaking news in India
---Advertisement---

Latest breaking news in india-भारत की राजनीति में उस वक्त हलचल मच गई जब पूर्व प्रधानमंत्री के पोते और  कद्दावर नेता प्रजवल रेवन्ना के खिलाफ़ बलात्कार के तमाम मामले ना सिर्फ सामने आए थे बल्कि उनके बलात्कार के वीडियो से भरे पेन ड्राइव का जखीरा भी सामने आया था बताते चलें कि रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न का मुकदमा भी दर्ज किया गया था और उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी  परन्तु अब इस मामले में   रेवन्ना के वकील ने कहा है कि इसमें बलात्कार जैसी कोई बात ही नहीं है सब कुछ सहमति से हुआ है उन्होंने अभियोक्ता के द्वारा पुलिस और मजिस्ट्रेट को दिए गए बयानों के विरोधाभास का भी आरोप लगाया और वीडियो की प्रमाणिकता पर भी सवाल उठाया उन्होंने फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की रिपोर्ट का भी हवाला देते हुए यह कहा कि वीडियो को वास्तविक नहीं माना जा सकता|

samsung galexy s24 ultra review-सैमसंग लेकर आया सुनहरा मौका 20,000 सस्ता हुआ samsung galexy s24 ultra  200 mp कैमरा के साँथ iphone का भी बाप|

आरोप लगाने में हुई देरी

प्रज्ज्वल रेवन्ना के वकील ने यह तर्क दिया है कि धारा 376 के कोई अपराध नहीं बनता है और बलात्कार के आरोप पूरी तरह से झूठे हैं क्योंकि रेवन्ना ने जो कुछ भी किया था वह महिलाओं की सहमति से किया था प्रज्वल  के वकील ने यह भी कहा कि अभियोक्ताओं के द्वारा आरोपों के साथ आने में 4 साल की देरी की गई और यह भी कहा कि इस देरी के लिए कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण अब तक नहीं दिया गया|

108 mp camera phone 5G under 20000-108mp ट्रिपल रियर कैमरा 50mp सेल्फ़ी कैमरा के साँथ एकदम नये लुक में honor का नया फोन लॉन्च इतनी है कीमत|

जांच में सहयोग से किया था इनकार

बताते चलें  कि एसआइटी का प्रतिनिधित्व करते हुए न्यायालय ने मामले की जिरह कर रहे वरीष्ठ अधिवक्ता रवि वर्मा कुमार के द्वारा जमानत देने का विरोध किया गया उन्होंनेअपना फोन रोक कर जांच में सहयोग करने से इनकार कर दिया था उन्होंने फोरेंसिक रिपोर्ट का भी हवाला दिया जिसमें कथित तौर पर यह संकेत दिया गया था कि वीडियो में दिख रहा बैकग्राउंड अपराध स्थल से मेल खाता है रवि वर्मा ने यह भी कहा कि अभियोक्ता ने शर्म के कारण अपना चेहरा ढक लिया था और शर्म तथा लोक लाज के डर के कारण ही 4 साल तक वह चुप रही|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index