अमेरिका की राजनीति में बीते कुछ दिनों से जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है। इसकी वजह है राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बहुचर्चित ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’, जिसे तमाम विवादों और विरोध के बीच अमेरिकी सीनेट से पास कर दिया गया। इस बिल के पारित होते ही एलन मस्क और ट्रंप के बीच चल रही जुबानी जंग और तेज हो गई है, जिससे अमेरिकी राजनीति में नए समीकरण बनने की संभावना जताई जा रही है।
Breaking news updates in Hindi today- एलन मस्क ने दी नई पार्टी बनाने की धमकी
सीनेट में 51-50 के बेहद करीबी अंतर से पास हुए इस बिल के बाद एलन मस्क ने सार्वजनिक रूप से ट्रंप प्रशासन की आलोचना की है। मस्क ने इस बिल को ‘वित्तीय आत्महत्या’ करार देते हुए कहा कि अगर यह कानून बनता है तो वे ‘अमेरिका पार्टी’ नाम से नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान करेंगे। मस्क का आरोप है कि यह बिल अमेरिका के टैक्सपेयर्स पर भारी बोझ डालेगा और देश को कर्ज के दलदल में धकेल देगा। उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि अब देश को डेमोक्रेट-रिपब्लिकन यूनिपार्टी के विकल्प की जरूरत है।
Breaking news updates in Hindi today- क्या है ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’?
डोनाल्ड ट्रंप का यह महत्वाकांक्षी बिल टैक्स कटौती, सेना के बजट में बढ़ोतरी और अवैध प्रवासियों की बड़े पैमाने पर डिपोर्टेशन के लिए खर्च बढ़ाने से जुड़ा है। बिल में हेल्थ और एजुकेशन सेक्टर के बजट में कटौती कर टैक्स में राहत और बॉर्डर सिक्योरिटी पर ज्यादा खर्च का प्रावधान है। आलोचकों का कहना है कि इस बिल से गरीब और मध्यम वर्ग के लिए चल रही कई सामाजिक योजनाओं पर असर पड़ेगा, जबकि अमीरों को टैक्स में ज्यादा छूट मिलेगी।

Breaking news updates in Hindi today- ट्रंप-मस्क विवाद की जड़
कुछ समय पहले तक एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप अच्छे दोस्त माने जाते थे। मस्क ने ट्रंप के चुनाव प्रचार में भी मदद की थी। लेकिन ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ को लेकर दोनों के रिश्ते में दरार आ गई। मस्क ने इस बिल को ‘घातक’ बताते हुए ट्रंप प्रशासन की नीतियों का खुलकर विरोध किया। जवाब में ट्रंप ने मस्क को सब्सिडी बंद करने और उन्हें ‘जहां से आए हैं वहीं भेजने’ तक की धमकी दे डाली। ट्रंप ने कहा कि मस्क को जितनी सरकारी सब्सिडी मिली है, उतनी शायद ही किसी को मिली हो और अगर सब्सिडी बंद हो गई तो मस्क का कारोबार बंद हो जाएगा।
Breaking news updates in Hindi today- सीनेट में बिल पास होने की प्रक्रिया
सीनेट में इस बिल को लेकर 27 घंटे तक लंबी बहस चली। आखिरकार उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस के निर्णायक वोट से बिल पास हो गया। तीन रिपब्लिकन सांसदों ने भी डेमोक्रेट्स के साथ मिलकर बिल के खिलाफ वोट दिया, लेकिन बहुमत ट्रंप के पक्ष में रहा। अब यह बिल हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में भेजा गया है, जहां बुधवार को इस पर अंतिम वोटिंग होगी। ट्रंप ने उम्मीद जताई है कि हाउस में यह बिल आसानी से पास हो जाएगा।
Breaking news updates in Hindi today- बिल के विरोध में उठी आवाजें
इस बिल के खिलाफ सिर्फ डेमोक्रेट्स ही नहीं, बल्कि खुद रिपब्लिकन पार्टी के कुछ नेता भी मुखर हैं। उनका कहना है कि बिल से देश का कर्ज 3.3 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ सकता है और यह अमेरिका को आर्थिक संकट में डाल सकता है। खासतौर पर मेडिकेड और फूड असिस्टेंस जैसी योजनाओं में कटौती को लेकर विपक्ष ने सरकार पर गरीब विरोधी होने का आरोप लगाया है।

Breaking news updates in Hindi today- एलन मस्क की रणनीति और ट्रंप का जवाब
बिल के पास होते ही मस्क ने सोशल मीडिया पर लगातार हमले तेज कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि जो भी सांसद सरकारी खर्च घटाने के वादे के बाद इस बिल के पक्ष में वोट देंगे, उन्हें अगले चुनाव में हराने के लिए वे हर संभव कोशिश करेंगे। मस्क ने रिपब्लिकन पार्टी को ‘पॉर्की पिग पार्टी’ तक कह डाला और अमेरिकी जनता के लिए एक नया राजनीतिक विकल्प पेश करने की बात कही।