National News

Delhi NCR zero visibility due to dense fog- . कोहरे का कहर: दिल्ली और उत्तर भारत में विजिबिलिटी जीरो

Delhi airport zero visibility fog 100 flights cancelled- उत्तर भारत आज सुबह घने कोहरे की चादर में लिपटा नजर आया। दिल्ली-NCR सहित लखनऊ, अमृतसर, पटना और जयपुर जैसे शहरों में सुबह-सुबह दृश्यता इतनी कम हो गई कि वाहनों की हेडलाइटें भी धुंध में गुम होती दिखीं। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में विजिबिलिटी कई इलाकों में मात्र 50 मीटर के आसपास दर्ज की गई।

अमित शाह का विपक्ष पर जोरदार हमला ‘तमिलनाडु-बंगाल में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, राहुल बाबा थकिए मत’

दिल्ली एयरपोर्ट पर कोहरे का असर सबसे ज्यादा देखा गया। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ने और उतरने वाली 100 से अधिक उड़ानें देर से चलीं या रद्द करनी पड़ीं। यात्रियों को कई घंटों तक हवाईअड्डे पर इंतजार करना पड़ा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एडवाइजरी जारी कर यात्रियों से उड़ान की जानकारी लेकर ही एयरपोर्ट पहुंचने की अपील की है।

20 रुपये की सिगरेट ने बर्बाद कर दी पूरी जिंदगी पति ने गला दबाया, फिर किया कुछ ऐसा

रेल सेवाओं पर भी कोहरे का गहरा असर पड़ा है। उत्तर रेलवे के मुताबिक राजधानी दिल्ली से लखनऊ, वाराणसी, अमृतसर, और गुवाहाटी जाने वाली आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें निर्धारित समय से कई घंटे देरी से चल रही हैं। यात्रियों को स्टेशन पर ठंड और प्रतीक्षा—दोनों का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने और तापमान में गिरावट के कारण कोहरे की तीव्रता अगले कुछ दिनों तक बनी रह सकती है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि सुबह और रात के समय घना कोहरा छाया रहेगा और दृश्यता में और कमी आ सकती है।

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button