शनिवार रात देशभर के मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़े उल्लास और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस पर्व के अवसर पर उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत सभी राज्यों में हजारों श्रद्धालु मंदिरों में जुटे और कान्हा के जन्म की लीला का आनंद लिया। उत्सव के दौरान भजन-कीर्तन, झांकी, रासलीला और प्रसाद वितरण जैसी गतिविधियां देर रात तक चलती रहीं।
http://RSS leader Ram Madhav- पाकिस्तान की परमाणु धमकी पर माधव बोले, भारत कभी नहीं डरता
राजस्थान के एक दरगाह में मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
राजस्थान के झुंझुनू जिले के एक दरगाह में इस बार एक अनोखा नजारा देखने को मिला। आमतौर पर मस्जिदों, दरगाहों और दूसरे मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिंदू धर्म के पर्व नहीं मनाए जाते, लेकिन झुंझुनू की इस दरगाह ने धार्मिक सौहार्द की मिसाल पेश की। यहां कन्हैया के जन्मोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिलकर श्रीकृष्ण की आरती और भजन-कीर्तन किए। दरगाह में भगवान श्रीकृष्ण की झांकी सजाई गई और प्रसाद बांटा गया।
http://GST reforms to be launched by Diwali- PM मोदी ने लाल किले से GST सुधर का दिया संकेत?
सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल बनी झुंझुनू
झुंझुनू जिले की इस दरगाह में जन्माष्टमी पर की गई पूजा और उत्सव ने पूरे इलाके में सांप्रदायिक सद्भाव की अनूठी मिसाल पेश की है। दोनों समुदायों के लोग मिलकर न सिर्फ पूजा-अर्चना में शामिल हुए बल्कि भावनात्मक रूप से एकता का संदेश भी दिया। दरगाह के प्रमुख और वहां के पुजारी दोनों ने कहा कि सभी धर्मों का सम्मान करना ही इंसानियत की असली पहचान है। इस आयोजन के बाद यहां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और लोगों ने इस पहल की खूब सराहना की।