National News

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने वरीष्ठ वकील कपिल सिब्बल पहले भी निभा चुके हैं यह जिम्मेदारी

नई दिल्ली-देश के नामी वकील और सुप्रीम कोर्ट के वरीष्ठ वकील(Senior Advocate of Supreme Court) तथा राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल(Rajya Sabha MP Kapil Sibal) को गुरुवार को एक बड़ी सफलता ने विजय श्री का वरमाला पहनाया बताते चले कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट बार असोसिएशन (Supreme Court Bar Association) का चुनाव अपने नाम कर लिया है कपिल सिब्बल को कुल 1066 वोट प्राप्त हुए हैं जबकि उनके बाद दूसरे नंबर पर वरीष्ठ वकील प्रदीप राय जिन्हें 689 वोट मिले इससे पहले भी साल 2001 और 2002 के बीच में कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट बार असोसिएशन के अध्यक्ष रह चूके हैं वहीं 1995-96 और 1997-1998 तक एसबीए के प्रेसिडेंट के रूप में काम कर चूके हैं|

केजरीवाल के पीएस  के ऊपर दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR स्वाती मालिवाल ने कहा जमकर पीटा दि गालियां|

चौथी बार पाई सफलता

बार असोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष वरीष्ठ अधिवक्ता डॉ आदर्श अग्रवाल को 296 वोट प्राप्त हुए हैं वहीं तीसरे स्थान पर उन्होंने अपने स्थान को काबिज किया है sba के अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ने वालों में प्रिया हिंगोरानी ,त्रिपुरारी रे ,नीरज श्रीवास्तव भी शामिल थे यह चौथी बार होगा जब कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट बार असोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में काम शुरू करेंगे|

भाजपा के पूर्व विधायक का महिला के संग अधनंगी अवस्था में  वीडियो वायरल 

3 साल से चल रहा था विचार

लेकिन ऐसा नहीं है कि कपिल सिब्बल पहले से ही अध्यक्ष बनने के लिए इच्छुक थे उन्होंने बार एंड बेंच को दिये एक साक्षात्कार में एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि इस साल सुप्रीम कोर्ट बार असोसिएशन का फैसला चुनाव लड़ने का फैसला उन्होंने क्यों किया तो इस पर उन्होंने जवाब दिया कि यह 3 साल की एक प्रक्रिया है जिसमें बार के सदस्य वरीष्ठ वकील और कनिष्ठ वकील मुझे मनाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन मैं इसका विरोध करता था क्योंकि यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी थी|

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index