National News

Subhanshu Shukla Indian astronaut – शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष मिशन पूरा कर धरती लौटेंगे जल्द!

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला समेत चार सदस्यीय दल अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से 18 दिन की सफल यात्रा के बाद सोमवार को पृथ्वी की ओर रवाना हुआ। स्पेसएक्स का ‘ड्रैगन’ यान मंगलवार दोपहर कैलिफोर्निया तट के पास समुद्र में स्प्लैशडाउन करेगा। इस मिशन में शुभांशु ने जीवन विज्ञान, कृषि और जैव प्रौद्योगिकी से जुड़े 60 से अधिक वैज्ञानिक प्रयोग किए। वापसी के बाद सभी यात्रियों को पुनर्वास प्रक्रिया से गुजरना होगा। यह मिशन भारत के गगनयान कार्यक्रम की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और अंतरिक्ष में भारत की बढ़ती भूमिका को दर्शाता है।

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला समेत चार सदस्यीय दल ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से अपनी 18 दिन की ऐतिहासिक यात्रा पूरी करने के बाद सोमवार को पृथ्वी के लिए प्रस्थान किया। इस दल में शुक्ला के साथ अमेरिका, पोलैंड और हंगरी के अंतरिक्ष यात्री भी शामिल हैं। उनकी वापसी के लिए रविवार को ISS पर विशेष विदाई समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें शुक्ला ने अंतरिक्ष से भारत के आत्मविश्वास और वैज्ञानिक ताकत की झलक साझा की।

कैलिफोर्निया तट के पास होगा स्प्लैशडाउन

स्पेसएक्स के ‘ड्रैगन’ यान में सवार दल ने सोमवार शाम भारतीय समयानुसार 4:35 बजे ISS से सफलतापूर्वक अनडॉकिंग की। अब उनका स्पेसक्राफ्ट धरती की ओर करीब 22 घंटे की यात्रा पूरी करेगा और मंगलवार, 15 जुलाई को दोपहर 3 बजे (भारतीय समयानुसार) अमेरिका के कैलिफोर्निया तट के पास समुद्र में सुरक्षित स्प्लैशडाउन करेगा। यह प्रक्रिया अंतरिक्ष मिशन की सबसे चुनौतीपूर्ण और अहम कड़ी मानी जाती है, क्योंकि सुरक्षित लैंडिंग के लिए मिशन नियंत्रण और समुद्री बचाव दल पूरी तरह मुस्तैद रहते हैं।

Paragliding accident in Dharamshala 2025- धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग हादसे में गुजरात के पर्यटक की मौत!

वैज्ञानिक प्रयोगों का वैश्विक महत्व

शुक्ला ने अपने मिशन के दौरान अंतरिक्ष में विज्ञान, जीवन विज्ञान तथा कृषि से जुड़े 60 से अधिक महत्वपूर्ण प्रयोग सफलतापूर्वक पूरे किए। इनमें भारतीय संस्थानों—जैसे जैव प्रौद्योगिकी विभाग, आईआईएससी बेंगलुरु और आईआईटी—द्वारा तैयार की गई स्वदेशी किट और तकनीक का इस्तेमाल हुआ। शून्य गुरुत्वाकर्षण में पौधों की वृद्धि, मांसपेशी और हड्डियों पर पड़ने वाले प्रभाव, माइक्रोएल्गी पर आधारित पोषण स्रोत और पानी के व्यवहार पर हुए प्रयोग न केवल भारत, बल्कि अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक समुदाय के लिए भी बेहद अहम हैं।

NEET UG re-exam petition dismissed- बिजली कटौती के बाद NEET दोबारा परीक्षा नहीं होगी HC में याचिका ख़ारिज!

पुनर्वास प्रक्रिया: धरती के गुरुत्वाकर्षण में फिर ढलना

धरती पर लौटने के बाद सभी अंतरिक्ष यात्रियों को कम से कम सात दिन तक पुनर्वास (rehabilitation) प्रक्रिया से गुजरना होगा। 18 दिन तक भारहीनता (microgravity) में रहने के कारण शरीर के कई अंगों और मांसपेशियों को धरती के सामान्य गुरुत्वाकर्षण के अनुसार फिर से ढलने में समय लगता है। यह पूरी पुनर्वास प्रक्रिया अंतरिक्ष चिकित्सा विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों की निगरानी में होगी, ताकि चालक दल सुरक्षित ढंग से आम अनुभवों में लौट सके।

भारत की नई उपलब्धि: गगनयान मिशन की दिशा में क्रांतिकारी कदम

शुभांशु शुक्ला, राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बने हैं। उनकी वापसी न सिर्फ भारत के स्पेस प्रोग्राम के लिए ऐतिहासिक है, बल्कि 2027 में प्रस्तावित गगनयान मिशन के वास्ते भी मार्गदर्शक मानी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2035 तक भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन की घोषणा के बाद, यह मिशन देश के लिए महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष यात्रा का नया अध्याय साबित हुआ है।

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index