tech news

Top 10 AC under 30000 in India 2025-40% off हुई सैमसँग के 1 ton AC की किमत भयंकर गर्मी में कमरे को तुरंत बना देगी शिमला जानिए डिटेल 

 Top 10 AC under 30000 in India 2025-गर्मी का मौसम आ चुका है ऐसे में अगर आप बेहतरीन एयर कंडीशनर तलाश कर रहे हैं जिसकी कीमत कम हो तो यहां पर हम आपको यह कैसे ही एयर कंडीशनर के बारे में बताने जा रहे हैं जो की सैमसंग के द्वारा बनाया गया है इसकी कैपेसिटी 1 टन  है और यह पलक झपकते आपके कमरे को शिमला जैसा ठंडा बना देगी तो चलिए शुरू करते हैं आपको बताते हैं इसके बारे में.

Top 10 AC under 30000 in India 2025- सैमसंग में एक का शानदार क्वालिटी का एयर कंडीशनर बनाया गया है ( Samsung AR50F12D0LH 1 Ton 3 Star Inverter Spilt Air Conditioner यह 2025 मॉडल फाइव स्टेप कन्वर्टिबल एयर कंडीशनर है अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके विषय में जानना काफी जरूरी है यह एक 3 स्टार स्प्लिट इनवर्टर के साथ में मार्केट में लॉन्च हुआ है इसमें पावरफुल कुलिंग क्वालिटी के साथ एनर्जी सेविंग मोड भी दिया गया है|

जिससे कम बिजली की खपत में यह अच्छी कुलिंग प्रदान करती है 120% एक्सपेंडेबल एयर कंडीशनर सफेद रंग में यह उपलब्ध है मार्केट में अगर आप इसे खरीदने जाएंगे तो हो सकता है रिटेल शॉप पर थोड़ी महंगी मिले लेकिन फ्लिपकार्ट पर अगर आप इसे खरीदेंगे तो यहां पर 40% डिस्काउंट के साथ यह उपलब्ध है.

 Top 10 AC under 30000 in India 2025-कुलिंग क्षमता

 इस एयर कंडीशनर की जो कुलिंग क्षमता है वह काफी अच्छी है इसमें ऑपरेटिंग करंट 5.1 एम्पियर के साथ इसकी कूलिंग कैपेसिटी 3500  वॉट है  से इसे चलाने के लिए 230 वाट के पावर की आवश्यकता होती है यानी कि डिम लाइट में भी यह अच्छे तरीके से काम करेगा.

Best camera smartphone under 50000 in India 2025-पेश है प्रीमियम फीचर्स के साथ OPPO Find X8S 50MP ट्रिपल कैमरा   5700 mAh बैटरी से लैस जानिए डिटेल 

 Top 10 AC under 30000 in India 2025-बेहतरीन एयर फ्लो.

 एयर कंडीशनर में चारों तरफ से बेहतरीन एयर फ्लो होता है और इसे आप चार दिशाओं में रोटेट कर  सकते हैं इसका एयर फ़्लो  डायरेक्शन चारों दिशाओं में है इसकी दूसरी फीचर्स की अगर बात करें तो यह 110 स्क्वायर फीट की एरिया को कवर करता है यानी कि अगर आप एक बड़े हॉल में भी शेयर कंडीशनर  को लगाते हैं तो यह पूरी एरिया को ठंडा रखने की क्षमता रखता है.

Best smartphone under 25000 in India 2025-2 दिन तक चलेगी Vivo Y300 GT की दमदार बैटरी, 16 gb रैम 256 gb स्टोरेज से लैस किमत बेहद कम 

 Top 10 AC under 30000 in India 2025-डिजाइन फीचर.

 यह एयर कंडीशनर सफेद कलर में आता है इसमें डिजिटल इनवर्टर के साथ एक एयर  कंप्रेसर दिया गया है इसे कंट्रोल करने के लिए एक स्मार्ट रिमोट कंट्रोल मिलता है इसकी मिनिमम यूनिट कंडेंसर कॉइल(coil) की बात करें तो वह कॉपर का है जो की काफी अच्छे क्वालिटी का माना जाता है आउटडोर यूनिट कंडेंसर कॉइल भी कॉपर की है इसकी  रेफ्रिजरेंट की क्वालिटी r32 है जो की बेस्ट क्वालिटी का है और यह अच्छे तरीके से काम करता है.

AC under 30000 with copper condenser
Split AC under 30000 with fast cooling

 Top 10 AC under 30000 in India 2025-कन्वीनियंस फीचर्स.

 इस एयर कंडीशनर में फ्रंट पैनल डिस्प्ले मिलता है जिसमें आपको कई सारे डेटा को देखने में मदद मिलती है कुलिंग रिकॉर्ड को भी आप यहां से मेंटेन कर सकते हैं यह सेल्फ डायग्नोसिस करने की क्षमता रखता है यानी कि खुद से खुद को क्लीन भी कर सकता है इसमें ऑन आपके टाइमर भी दिए गए हैं जिससे सेट कर आप अपनी बिजली भी बचा सकते हैं ऑटो रोटेट की क्वालिटी भी इसमें मिलती है जिससे कि जब चाहे तब जहां चाहे वहां घूम सकते हैं.

 Top 10 AC under 30000 in India 2025-एंटीबैक्टीरिया फिल्टर की क्वालिटी.

 एयर कंडीशनर में एंटीबैक्टीरिया फिल्टर की क्वालिटी दी गई है इसका मतलब यह होता है कि कुलिंग के कारण कुछ ऐसे बैक्टीरिया होते हैं जो की पनप जाते हैं जिससे कि हेल्थ इश्यूज होते हैं लेकिन इसमें आपको उसकी भी प्रोटेक्शन मिली हुई है एंटीबैक्टीरिया फिल्टर की क्वालिटी के कारण इसमें बैक्टीरिया पर अपने नहीं पाए यह खुद ही उनका इलाज कर लेता है.

Top 10 AC under 30000 in India 2025
Window AC under 30000 with auto restart

 Top 10 AC under 30000 in India 2025-मल्टीपल फीचर्स.

 एयर कंडीशन में आपको चार मोड मिलते हैं जिसमें पहले मोड है कुल मोड इसे ऑन करने के बाद यह अलग-अलग लेवल में कुलिंग क्वालिटी देता है इसलिए मोड की क्वालिटी भी इसमें दी गई है दूसरा टर्बो मोड है और दूसरे अन्य मोड की बात करें तो ऑटो मोड और फैन मोड की भी क्वालिटी इसमें दी गई है आप उसका इस्तेमाल गर्मी और ठंडी दोनों में कर सकते हैं.

 Top 10 AC under 30000 in India 2025-बेहद कम आवाज.

 इस एयर कंडीशनर  का indoor नोईज  लेवल काफी कम है इसकी जो indoor  नोईज  की क्वालिटी है वह 4.9 डेसीबल है जो की काफी कम है यह शोर भी नहीं करता और कम समय में कैमरे को ठंडा भी कर देता है और सबसे जरूरी बात यह है कि बिना आवाज की यह कमरे को ठंडा करता है.

Inverter split AC under 30000 for energy saving
AC under 30000 with turbo cooling mode

 Top 10 AC under 30000 in India 2025-कीमत कितनी है.

 इस एयर कंडीशन की फ्लिपकार्ट पर कीमत 31990 रुपए है 40% डिस्काउंट के बाद सैमसंग की वेबसाइट से भी आप इसे 31990 में खरीद सकते हैं और एमेजॉन से भी आप 31990 में खरीद सकते हैं.

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index