tech news

Samsung galaxy s25 edge launch date in india-13 मई को सैमसंग लॉन्च करने जा रहा है 200 MP कैमरा से लैस समर्टफोन जानिए फीचर्स और किमत

Samsung galaxy s25 edge launch date in india-सैमसंग के द्वारा काफी बेस्ट क्वालिटी का स्मार्ट फ़ोन इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा इस स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल का कैमरा होगा ये कैमरा काफी शानदार क्वालिटी का होगा ये जो स्मार्ट फ़ोन है ये आईफोन 17 को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया जा रहा है सैमसंग ही एक ऐसी कंपनी है जो आईफोन को खुलेआम चुनौती पेश करती है|

Samsung galaxy s25 edge launch date in india-200 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन अगर आप खरीदना चाहते हैं तो यहाँ पर आपके लिए शानदार मौका है क्योंकि आप की तलाश और इंतजार पर सैमसंग के द्वारा फूल स्टाप लगाया जाएगा 13 मई को क्योंकि इस दिन सैमसंग के द्वारा बेस्ट क्वालिटी के स्मार्टफोन Samsung Galaxy Edge 25 को इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा ईस स्मार्ट फ़ोन में 6.7 इंच की ओएलईडी स्क्रीन के साथ 200 मेगापिक्सल का कैमरा स्नैपड्रैगन एलिट 8 चिपसेट प्रोसेसर के साथ 3900 एमएएच की बैटरी मिलती है ये स्मार्टफोन काफी हाइटेक होगा आइए आपको इसके फीचर्स के बारे में बताते हैं|

Samsung galaxy s25 edge launch date in india-13 मई को सैमसंग लॉन्च करने जा रहा है 200 MP कैमरा से लैस समर्टफोन जानिए फीचर्स और किमत
samsung s25 edge phone launch date and time

Samsung galaxy s25 edge launch date in india-कैमरा फीचर्स

ऐसे स्मार्टफोन में बेस्ट क्वालिटी का कैमरा लैस किया गया है बताते चलें कि 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा इस स्मार्टफोन में मिलता है जिसकी ताकत इतनी है कि आप दूर तक की इमेज को बहुत ही क्लिअर और डिटेलिंग के साथ क्लिक कर सकते हैं इस कैमरे के साथ में आप बहुत ही अच्छी फोटोग्राफी कर सकते हैं अगर आप अपने फ़ोन को कैमरे में कस्टमाइज़ करना चाहते हैं तो यह स्मार्टफोन काफी अच्छा है जिसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मिलता है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन का सपोर्ट भी दिया गया है|

Top gaming smartphones under 20000 in India-8gb रैम 256gb स्टोरेज वाला स्मार्टफोन महज बेहद कम किमत में फीचर्स के मामले में iphone 16 pro max से भी है आगे|

Samsung galaxy s25 edge launch date in india-सेल्फी कैमरा और वीडियो रिकॉर्डिंग

ईस स्मार्ट फ़ोन का सेल्फी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है जिसे फ्रंट कैमरे के नाम से भी जाना जाता है इसके साथ ही क्वालिटी की पर अल्ट्रा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग आपस में कर सकते हैं इसके अतिरिक्त इसमें मल्टी फीचर्स दिए गए हैं जिसके कारण वीडियो और इमेज की क्वालिटी काफी अच्छी हो जाती है|

best gaming smartphone under 25000 in India 2025-7300 mah बैटरी से लैस है यह स्मार्टफोन 48 घंटे तक चलती है बैटरी जानिए किमत 

Samsung galaxy s25 edge launch date in india-डिस्प्ले फीचर्स

ईस स्मार्ट फ़ोन में 6.7 इंच का ओएलईडी स्क्रीन वाला डिस्प्ले मिलता है इसका रिज़ॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल का है और इसकी जो स्क्रीन डेंसीटि है वो 393 ppi है जिसे कि बहुत ही कम माना जाता है ईस स्मार्ट फ़ोन की जितनी कीमत है उसके हिसाब से इसमें ये फीचर काफी ऐडवान्स होना चाहिए लेकिन इसमें आप वो फीचर आपको देखने को नहीं मिलता इसमें सबसे खास बात ये है की इसमें 200 mp का कैमरा मिलता है इसमें डिस्प्ले के मामले में आपको थोड़ी निराशा देखने को मिल सकती है|

samsung galaxy s25 edge 5g release date leak
galaxy s25 edge launch event live stream

Samsung galaxy s25 edge launch date in india-ग्लास प्रोटेक्शन और रिफ्रेश रेट

इस स्मार्टफोन में ऑल्वेज़ ऑन डिस्प्ले की क्वालिटी मिलती है hdr 10 प्लस के साथ 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है गोरिल्ला ग्लास सेरेमिक 2 का प्रोटेक्शन मिलता है 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट भी इसमें शामिल किया गया है पंच होल डिस्प्ले की क्वालिटी भी मौजूद हैं जिससे कि इस स्क्रीन की साइज काफी बड़ी दिखती है|

Samsung galaxy s25 edge launch date in india-प्रोसेसर स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में बेहतरीन क्वालिटी का प्रोसेसर इन्स्टॉल किया गया है बताते चलें कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन एलिट 8 चिपसेट का प्रोसेसर इसमें इन्स्टॉल किया गया है इसकी जो क्लॉक स्पीड है वो 4.32 गीगाहर्ट्ज़ है ऑक्टाकोर प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड ये स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी का अद्भुत नमूना है जैसे स्मार्ट फ़ोन में आप गेमिंग कर सकते हैं और इसे हाइटेक कामों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं|

Samsung galaxy s25 edge launch date in india-स्टोरेज कैपेसिटी

स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इनबिल्ट मेमोरी मिलती है लेकिन आप इसमें एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड नहीं लगा सकेंगे यह स्मार्टफोन एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड को सपोर्ट नहीं करता इसके कई सारे वेरिएंट होंगे जिसमें आपको 512 जीबी तक और 1 टेराबाइट तक का स्टोरेज मिलने की संभावना जताई जा रही है हालांकि यह तो लॉन्च होने के बाद ही पता चल पाएगा कि वाकई में इसकी स्थिति क्या है?

Samsung galaxy s25 edge launch date in india-कनेक्टिविटी फीचर्स

बात करें अगर कनेक्टिविटी फीचर्स की तो यह एक 5जी स्मार्टफोन होने वाला है इसमें वॉलेट वो 5जी के साँथ ब्लूटूथ वाइ फाई ,एनएफसी, यूएसबीसी की क्वालिटी मिलती है सबसे बड़ी बात ये है कि इस स्मार्टफोन में 5जी के कई सारे बैंड दिए गए हैं जिससे कि आपको स्ट्रांग नेटवर्क कनेक्टिविटी मिलती है|

Samsung galaxy s25 edge launch date in india-पावर बैकअप कैपेसिटी

पावर बैकअप के मामले में यह स्मार्टफोन फिसड्डी है क्योंकि इसमें महज 3900 एमएएच की बैटरी मिलती है जिसे चार्ज करने के लिए 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग लैस की गई है इसमें वायरलेस चार्जिंग के साथ रिवर्स चार्जिंग की कैपेसिटी तो दी गयी है लेकिन जब ये स्मार्ट फ़ोन में पावर रहेगा तब तो आप इसे किस्से और डिवाइस को चार्ज करने के लिए उपयोग में लाएंगे 3900 एमएच की बैटरी ईसे उतना पर्फेक्ट नहीं बना सकते हैं जितना की ईसे होना चाहिए|

Samsung galaxy s25 edge launch date in india-कितनी होगी कीमत

इस स्मार्टफोन को इंटरनेशनल मार्केट में 13 मई को लॉन्च किया जाएगा ऐसी कीमत तकरीबन ₹90,000 से शुरू होकर ₹1,12,000 पर खत्म होगी|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index